Wednesday, May 21, 2025

नोएडा में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, प्रचार वाहन रवाना कर जनजागरूकता अभियान शुरू

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में आगामी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसे जन-जन तक पहुंचाने एवं अधिक से अधिक लोगों को न्यायिक सुविधा से लाभान्वित करने के लिए सोमवार को जिला न्यायालय से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह आयोजन जनपद न्यायाधीश मलखान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर अपर जिला जज एवं सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार यह प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। प्रचार वाहन जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व, लाभ एवं प्रक्रिया की जानकारी देगा।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में गलगोटिया विश्वविद्यालय एवं एनपीसीएल का सहयोग सराहनीय है , जिनके माध्यम से प्रचार वाहन उपलब्ध कराए गए हैं । प्रचार वाहन के माध्यम से फोल्डर, पम्फलेट और अन्य प्रचार सामग्री का वितरण कर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरानअपर जिला जज प्रतीक्षा नागर, अपर जिला जज विकास नागर, अपर जिला जज व नोडल अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बबीता पाठक, सिविल जज, सीनियर डिवीजन मयंक त्रिपाठी सहित कई अन्य न्यायिक अधिकारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल में नामित अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता, पराविधिक स्वयंसेवक व न्यायालय स्टाफ की उपस्थिति रही। साथ ही गलगोटिया विश्वविद्यालय, जिम्स लॉ कॉलेज के विधि छात्र-छात्राओं और एनपीसीएल के अधिकारी एवं कर्मी भी इस आयोजन में सम्मिलित हुए।

उन्होंने बताया कि प्रचार अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत से जोड़ना है ताकि वे त्वरित, सरल व निशुल्क न्यायिक समाधान प्राप्त कर सकें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय