मेरठ। जनपद पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर घर-परिवारों से बिछड़े तीन बच्चों को चंद घंटों में बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस इस प्रयास से तीन परिवारों की खुशियां लौट आईं। बरामद बच्चों में 2 से 3 साल की दो बच्चियां और 11 साल का लड़का शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टांडा ने पुलिस को मिली इस कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 30 जुलाई को रात 10:00 बजे थाना नौचन्दी पर राखी पत्नी संजय निवासी 74/3 शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी जनपद मेरठ के द्वारा सूचना दी गयी कि मेरा 11 वर्षीय पुत्र दोपहर के समय करीब 02.38 बजे पर अपनी साईकिल से बास्केट बाल लेकर खेलने के लिए गया था, जो वापस नहीं आया। हमारे द्वारा इधर उधर काफी तलाश किया गया लेकिन पुत्र के बारे में कोई जानकारी नही मिल सकी है।
उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक नौचंदी द्वारा बालक की सकुशल बरामदगी हेतु हरी सिह चौकी प्रभारी शास्त्रीनगर (डील ब्लाक) के नेत्तृव मे टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कन्ट्रोल रूम को सूचित किया गया तथा थाना एंव महत्वपूर्ण ह्वाट्सऐप ग्रुप में बच्चे का फोटो व मैसेज प्रसारित कर अवगत कराया गया, जिसके फलस्वरूप लापता बच्चे को थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर से बरामद कर लिया गया।
बरामद बच्चे से जानकारी की गयी तो बताया कि मै कांवड लेने के लिए घर से बिना बताये अपनी साईकिल से चला गया था, जहाँ मै रास्ता भटक गया । लापता बालक देव को इसके माता, पिता के सुपुर्द किया गया।