Tuesday, May 13, 2025

मुरादाबाद में मकान के लालच में दूसरे पति ने की हत्या, गर्दन काटकर घर में ही दबा दिया था बिना सिर का शव

मुरादाबाद। मकान के लालच में दूसरे पति ने अपनी पत्नी की पहले ईंट मारकर हत्या कर दी फिर खुरपी से गर्दन काटकर बिना सिर के शव को थाना मझोला क्षेत्र स्थित मकान में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया था और सिर को गांगन नदी में फेंक दिया था।

 

मुजफ्फरनगर में मार्बल शोरूम से चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, 16 हजार रुपये व दस्तावेज बरामद

 

मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह और सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

 

मुज़फ्फरनगर में सोशल मीडिया पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट, पूर्व सभासद का बेटा गया जेल

मुरादाबाद जनपद के थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव चूहा नगला निवासी शाहदत हुसैन की बेटी तबस्सुम की शादी 2004 में आसिफ से हुई थी। आसिफ और तबस्सुम से इल्मा, अरशद, बिलाल, फातमा, आशिक रजा पांच बच्चे हैं। तीन साल पहले बीमारी के चलते आसिफ की मौत हो गयी थी। तबस्सुम के परिजनों ने उसकी दूसरी शादी एक साल पहले जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र के डूंगरपुर निवासी ट्रक चालक शाने आलम रेहान उर्फ से करा दी। तबस्सुम के पहले पति आसिफ ने थाना मझोला क्षेत्र की टीपी नगर चौकी स्थित जन्नत बाग में एक मकान लेकर दिया था। तबस्सुम पहले पति आसिफ की मौत के बाद से दूसरे पति शाने आलम और अपने पांच बच्चों के साथ इसी मकान में रहती थी। गत माह ईद के बाद तबस्सुम को शाने आलम उसके मायके से बुलाकर लेकर आया था।

मुज़फ्फरनगर में सिल्वर टोन पेपर मिल में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय ने बताया कि तबस्सुम की मां पूनम पत्नी शाहदत हुसैन ने बीती 18 अप्रैल को थाना मझोला में दर्ज कराये वाद में बताया था कि 12 अप्रैल से तबस्सुम अपने घर से लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तबस्सुम की तलाश करनी शुरू कर दी। शाने आलम भी पुलिस के साथ मिलकर तबस्सुम की तलाश कर रहा था। तबस्सुम के परिजनों ने बताया की शाने आलम तबस्सुम को शराब पीकर मारता-पीटता है और मकान बेचने का दबाब बना रहा था।

एसपी सिटी ने आगे बताया कि पुलिस ने शाने आलम से सख्ती के साथ पूछताछ की तो पूछताछ में जो उसने खुलासा किया, उससे सबके पैरों तले की जमीन निकल गयी। शाने आलम ने बताया कि खुरपे ने पत्नी की गर्दन काट कर गागन नदी में फेंक दी है और शव घर के अंदर ही सीढ़ियों के नीचे गड्डा खोदकर दबा दिया है। पुलिस तुरंत शाने आलम को लेकर मकान पर पहुंची और उसकी निशानदेही पर गड्डा खोदकर शव को बाहर निकाला। गागन नदी पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने मृतका का सिर भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपित ने मकान बेचने को लेकर अपनी पत्नी की हत्या की थी।

आरोपित रिहान उर्फ शाने आलम को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना मझोला इंस्पेक्टर आरपी शर्मा, निरीक्षक अपराध जयप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रबोध कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय