Wednesday, May 14, 2025

दिल्ली : अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो लगाने का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के गोकुलपुरी थाने की टीम ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप स्टेटस पर अवैध हथियार के साथ फोटो लगाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विजय को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी विजय के पास से एक देसी कट्टा और 12 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

इस संबंध में थाना गोकुलपुरी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने हथियार के स्रोत के बारे में भी जानकारी दी है, जिसकी पुष्टि की जा रही है। जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी पूर्व में एक लूट के मामले में शामिल रह चुका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। थाना गोकुलपुरी में सोमवार को जेजे क्लस्टर समिति के एक सदस्य की तरफ से संजय कॉलोनी के निवासी द्वारा अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अवैध हथियार के साथ फोटो लगाने की सूचना दी गई।

इस सूचना के आधार पर गोकुलपुरी के एसीपी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गोकुलपुरी निरीक्षक परवीन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में हेड कांस्टेबल अनिल, अनुज और सिपाही रोहित, प्रवीन और हितेश शामिल थे। बता दें कि दिल्ली पुलिस आयुक्त के निर्देश पर संवेदनशील झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) क्लस्टरों में अपराध पर अंकुश लगाने, उभरते अपराधियों की पहचान करने और अवैध गतिविधियों की निगरानी के लिए जेजे क्लस्टर समितियों का गठन किया गया है। इसी क्रम में गोकुलपुरी स्थित संजय कॉलोनी क्षेत्र में एक समिति का गठन किया गया था, जिसके जरिए इस घटना के बारे में जानकारी मिली।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय