Wednesday, May 14, 2025

शामली में मोबाइल व्यापारी को रंगदारी की चिट्ठी, परिवार में दहशत का माहौल, बच्चों को स्कूल भेजना बंद किया

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक मोबाइल व्यापारी को 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाली चिट्ठी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। चिट्ठी में व्यापारी और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद व्यापारी सुमित बंसल और उनके परिवार में दहशत का माहौल है। मंगलवार को डर के चलते उन्होंने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। वहीं, व्यापारी की पत्नियों और घर की अन्य महिलाओं ने भी सुरक्षा की दृष्टि से घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है।

यूपी में 1000 वर्ग फीट मकान के लिए नक्शा पास करवाने की जरूरत नहीं होगी, योगी सरकार ने किया फैसला

मौहल्ला ब्राह्मणान निवासी मोबाइल व्यापारी सुमित बंसल फव्वारा चौक स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने दुकान का शटर उठाया, उन्हें एक चिट्ठी मिली। चिट्ठी में लिखा था कि अगर उन्होंने 20 लाख रुपये नहीं दिए तो उनके बच्चों की हत्या कर दी जाएगी और खुद सुमित बंसल की जान को भी खतरा है।

मुज़फ्फरनगर में कोचिंग सेंटर संचालक अन्नू चौधरी की रहस्यमयी मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि, हत्या की आशंका तेज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमों को जांच में लगा चुकी है। पुलिस के अनुसार, अब तक आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है।

इस बीच एक अहम सुराग पुलिस को हाथ लगा है। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बाइक सवार युवक चिट्ठी डालते हुए कैद हुआ है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने इस मामले को एक बड़ी चुनौती मानते हुए दिन-रात जांच में तेजी ला दी है। वहीं, व्यापारी वर्ग में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश दोनों है। व्यापारी सुमित बंसल का कहना है कि उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता सबसे ज्यादा सता रही है, इसलिए उन्होंने फिलहाल उन्हें स्कूल भेजना बंद कर दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय