Tuesday, May 13, 2025

मुज़फ्फरनगर में कोचिंग सेंटर संचालक अन्नू चौधरी की रहस्यमयी मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि, हत्या की आशंका तेज

मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में एक कोचिंग सेंटर संचालक की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 5 मई को लापता हुए अन्नू चौधरी का शव 11 मई को गंगनहर में मिला। यह घटना शुरू में आत्महत्या प्रतीत हो रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक के सीने पर गोली का घाव था, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई है।

लापता होने की कहानी

यूसुफपुर गांव निवासी और शांति नगर कॉलोनी, मुज़फ्फरनगर में रह रहे अन्नू चौधरी हर दिन की तरह 5 मई को दोपहर को अपने कोचिंग सेंटर के लिए घर से निकले थे। लेकिन वे सेंटर नहीं पहुंचे। उसी शाम करीब पांच बजे उनकी बाइक, मोबाइल फोन, किताबें और जूते निरगाजनी झाल के पास गंगनहर पटरी पर पड़े मिले। खेत में काम कर रहे किसान ने यह देख पुलिस को सूचना दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सीने पर गोली लगने का घाव पाया गया है। इस खुलासे ने आत्महत्या की थ्योरी को कमजोर कर दिया है और यह मामला अब हत्या की ओर इशारा कर रहा है। मौके से कोई हथियार नहीं मिला है, जिससे संदेह और गहरा गया है।

पुलिस जांच में तेजी

भोपा थाना पुलिस ने परिजनों और गोताखोरों की मदद से गंगनहर में तलाश शुरू की थी। 11 मई को बेलड़ा गांव के पास शव मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट में आर्म्स इंजरी पाई गई है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

हत्या या आत्महत्या – अब भी सवाल बाकी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि अन्नू चौधरी की मौत सामान्य नहीं थी। अब यह सवाल उठ रहे हैं कि अन्नू की हत्या कब, कहां और किसने की? और अगर यह आत्महत्या थी, तो गोली कहां से आई? पुलिस इन तमाम पहलुओं की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय