मुजफ्फरनगर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए। इस बार जिले में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल दोनों कक्षाओं के टॉपर्स ने 99.4% अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
लालूखेड़ी स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य रघुवंशी ने इंटरमीडिएट में 500 में से 494 अंक प्राप्त कर 99.4% अंकों के साथ जिला टॉप किया। गांव मुकुंदपुर निवासी शौर्य, विकास कुमार के पुत्र हैं। शौर्य की इस सफलता से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई।
एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा यतिका अरोड़ा, जो हेमंत अरोड़ा की पुत्री हैं, ने हाईस्कूल परीक्षा में 99.4% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। उनके साथ ही एसडी पब्लिक स्कूल के ही छात्र अर्णव त्यागी ने भी 99.4% अंक प्राप्त कर यतिका के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया।
मुज़फ्फरनगर में सिल्वर टोन पेपर मिल में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
इंटरमीडिएट में दूसरा स्थान एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा उत्तरा मलिक ने 98.8% अंकों के साथ प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर आन्या कुमार रहीं, जो शारदेन स्कूल की छात्रा हैं और उन्होंने 98.4% अंक अर्जित किए।
हाईस्कूल में दूसरा स्थान आरव शर्मा (एमजी पब्लिक स्कूल) को मिला, जिन्होंने 99.2% अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तीन छात्र-छात्राएं रहे—अवनी श्रेयांस (हॉली एंजेल्स कॉन्वेंट स्कूल), अनंत जैन (एमजी पब्लिक स्कूल), और मनसा अरोड़ा (एसडी पब्लिक स्कूल)—तीनों ने 98.8% अंक प्राप्त किए।
परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों में खुशी की लहर दौड़ गई। दोपहर 12 बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही छात्र-छात्राएं और स्कूल स्टाफ वेबसाइट पर परिणाम देखने में व्यस्त हो गए। दोपहर 2 बजे के करीब 10वीं का परिणाम भी घोषित कर दिया गया, जिसके बाद स्कूलों में छात्रों की सूची तैयार की गई और टॉपर्स को बधाई दी गई।
शौर्य रघुवंशी और यतिका-अर्णव जैसे होनहार छात्र-छात्राओं की सफलता ने जिले का नाम रोशन किया है। उनकी मेहनत, स्कूल शिक्षकों का मार्गदर्शन और अभिभावकों का समर्थन इस उत्कृष्ट परिणाम के पीछे मुख्य कारण रहे।
जनपद के टॉप थ्री में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल और जिला स्तर पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विद्यालयों में सम्मान समारोह आयोजित कर मेधावी छात्रों को पदक, प्रशस्ति पत्र और उपहार दिए गए, जिससे उनके मनोबल को और अधिक बल मिला।