Friday, April 11, 2025

ब्लाक परिसर में चोरों का आतंक: बीडीओ के आवास से सामान चोरी

कैराना : लखनऊ ट्रेनिंग पर गए बीडीओ की गैरमौजूदगी में उनके सरकारी आवास को चोरों ने खंगाल दिया। वहां से कीमती सामान चोरी कर लिया गया।

दीपावली पर्व की छुट्टी पर गए कर्मचारियों के कार्यालयों को से पूर्व में तीन बैट्री व दो इनवर्टर चोरी किए गए थे। पुलिस आज तक किसी चोर को नहीं पकड़ पाई है इसलिए चोरों के होशले बुलंद है।

कैराना विकास खण्ड कार्यालय अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र लखनऊ में ट्रेनिंग पर गए हुए थे। शुक्रवार की प्रातः वह ट्रेनिंग से वापस अपने आवास पर लौटे थे। इसके बाद वह ब्लॉक परिसर में स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे, तो वहां के ताले टूटे मिले और गेट खुला हुआ मिला।

आवास से गैस सिलेंडर व बैटरा इन्वर्टर चोरी कर लिए गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर जानकारी जुटाई गई। घटना के सम्बंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। वही गत 29 अक्टूबर विकास खंड कार्यालय परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में तैनात ब्लाक कॉर्डिनेटर रमन दीपावली पर्व की छुट्टी पर गए थे। जहां उन्हें कार्यालय के गेट पर लगा ताला टूटा मिला था। जिसके बाद उन्होंने देखा कि कार्यालय के अंदर रखा इनवर्टर व एक बैट्री अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर चोरी कर ली।

वही ब्लाक परिसर में स्थित उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय में तैनात ब्लाक मिशन प्रबंधक गुलशन कुमार ने बताया की कार्यालय में रखे दो बैट्री व एक इनवर्टर चोरी कर लिया गया। दोनों मामलों में कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन आज तक पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई इसलिए लगातार विकास खण्ड कार्यालय को निशाना बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  शामली में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान से नाराज़ चालक उतरे सड़कों पर, कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर सौंपा ज्ञापन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय