Wednesday, April 9, 2025

सर्राफा व्यापारी से बाइक सवारों ने की लाखों की लूट, बदमाशों ने विरोध करने पर पिटाई भी की

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के अढ़नपुर मॉडल स्कूल के पास बीतीरात को बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी की पिटाई कर 3.5 लाख के आभूषण लूट लिए। पुलिस ने घायल कारोबारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण जल्द ही खुलासा करने के लिए टीम को लगाया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सेऊर निवासी रविशंकर की रामनगर ब्लॉक के सामने जेवर की दुकान है। वह गुरुवार की रात दुकान बंद कर अपने भाई राजू और गांव के एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से घर जा रहे थे।

गांव के पास तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को रोका और धक्का देकर तीनों को गिरा दिया। इसके बाद अवैध तमंचा दिखाकर रविशंकर से आभूषणों  से भरा बैग छीनने लगे।

विरोध करने पर उन्होंने रविशंकर की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उनकी बाइक की चाबी और आभूषण से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। रविशंकर के अनुसार बाइक में करीब 50 ग्राम सोने और डेढ़ किलो चांदी के आभूषण थे। स्थानीय लोगो की माने तो घटनास्थल से कुछ ही दूर कुछ दिन पहले इस तरह की वारदात पहले भी हो चुकी हैं।

एएसपी ने बताया कि घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, जल्दी ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय