Sunday, April 13, 2025

आज से देशभर में लागू हुआ वक्फ संशोधन कानून, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन करते हुए नया वक्फ संशोधन कानून लागू कर दिया है। इस संबंध में केंद्र ने अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके मुताबिक यह संशोधित कानून आज से पूरे देश में प्रभावी हो गया है।

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम नेताओं को नोटिस मिलना जारी, बोले मुकर्रम कासमी-…बस जुल्म इतना है कि हम मुसलमां हैं !

संशोधित वक्फ कानून के तहत वक्फ संपत्तियों के संरक्षण और प्रबंधन में पारदर्शिता बढ़ाने की बात कही गई है। सरकार का दावा है कि इससे वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और अवैध कब्जों पर रोक लगाई जा सकेगी। वहीं विपक्षी दलों और अल्पसंख्यक संगठनों ने इस कानून को लेकर चिंता जताई है।

मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट, आधा दर्जन बाराती घायल

कुछ संगठनों का आरोप है कि सरकार इस कानून के जरिए वक्फ संपत्तियों को निशाना बना रही है और मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता में दखल दे रही है। हाल ही में पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई हिस्सों में वक्फ कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं।

मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना

सूत्रों के अनुसार संशोधन में वक्फ संपत्तियों की सूची को सार्वजनिक करना, हर वर्ष संपत्तियों की ऑडिट रिपोर्ट प्रकाशित करना और गैर-कानूनी तरीके से किसी जमीन को वक्फ घोषित करने पर रोक लगाने जैसे प्रावधान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  आईपीएल के इतिहास में 'सबसे बड़ी हार' के साथ अब तक बेहद निराशाजनक रहा है सीएसके के लिए यह सीजन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय