शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद स्थित अपर दोआब शुगर मिल में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गन्ना पेराई मशीन के भारी-भरकम स्पेयर रोलर को उतारते समय लोहे की रस्सी टूट गई, जिससे करीब 16 टन वजनी रोलर तीन कर्मचारियों के ऊपर जा गिरा। हादसे में तीनों कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बनत निवासी लिल्लू और परवेश तथा मिल कॉलोनी निवासी प्रवीन मिल में रोलर की मरम्मत का कार्य कर रहे थे। रोलर को क्रेन की मदद से उतारा जा रहा था, तभी जर्जर हो चुकी लोहे की रस्सी अचानक टूट गई और रोलर सीधे तीनों कर्मचारियों पर आ गिरा।
मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना
हादसे के बाद मिल में हड़कंप मच गया। घायल कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल प्रवीन और परवेश को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों के पैरों की हड्डियां बुरी तरह चकनाचूर हो गई हैं। जबकि लिल्लू का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट, आधा दर्जन बाराती घायल
इस हादसे के बाद मिल के अन्य कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। कर्मचारियों का कहना है कि मशीनरी की मरम्मत के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई, जिसकी वजह से यह गंभीर दुर्घटना हुई।