Sunday, April 13, 2025

कांग्रेस के दलित नेता ने किया राम मंदिर में पूजन, बीजेपी नेता ने मंदिर को गंगाजल से धोया

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में एक विवादित घटना के चलते राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ज्ञान देव आहूजा द्वारा एक दलित नेता द्वारा राम मंदिर में पूजा करने के बाद मंदिर परिसर में गंगाजल छिड़ककर ‘शुद्धिकरण’ किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम नेताओं को नोटिस मिलना जारी, बोले मुकर्रम कासमी-…बस जुल्म इतना है कि हम मुसलमां हैं !

 

 

 

यह घटना उस समय सामने आई जब कांग्रेस के दलित नेता और मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर स्थित एक राम मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इसके बाद ज्ञान देव आहूजा मंदिर पहुंचे और वहां गंगाजल छिड़ककर ‘शुद्धिकरण’ की प्रक्रिया की, जिसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद भाजपा को आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पार्टी ने ज्ञान देव आहूजा के इस कृत्य से सार्वजनिक रूप से किनारा कर लिया है।

 

मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना

 

इस घटना को लेकर टीकाराम जूली ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ज्ञान देव आहूजा की हरकत से भाजपा की जातिवादी मानसिकता उजागर होती है। मैंने विधानसभा में अस्पृश्यता का मुद्दा उठाया था और इसके खिलाफ अभियान भी चलाऊंगा। भाजपा मेरी दलित पहचान के कारण मंदिर का शुद्धिकरण कर रही है। यह न केवल मेरी आस्था पर हमला है बल्कि यह अस्पृश्यता से जुड़े अपराधों को बढ़ावा देगा।” जूली ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर जाति और धर्म से ऊपर उठकर समाज के हर वर्ग से उन्हें समर्थन मिल रहा है।
फिलहाल, इस विवाद को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल है और सामाजिक संगठनों ने भी इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें :  शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय