अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में एक विवादित घटना के चलते राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ज्ञान देव आहूजा द्वारा एक दलित नेता द्वारा राम मंदिर में पूजा करने के बाद मंदिर परिसर में गंगाजल छिड़ककर ‘शुद्धिकरण’ किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
[irp cats=”24”]
यह घटना उस समय सामने आई जब कांग्रेस के दलित नेता और मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर स्थित एक राम मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इसके बाद ज्ञान देव आहूजा मंदिर पहुंचे और वहां गंगाजल छिड़ककर ‘शुद्धिकरण’ की प्रक्रिया की, जिसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद भाजपा को आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पार्टी ने ज्ञान देव आहूजा के इस कृत्य से सार्वजनिक रूप से किनारा कर लिया है।
मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना