बरेली – उत्तर प्रदेश के बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर चालक से अभद्रता करने और कथित वसूली भ्रष्टाचार के आरोप में तीन पुलिसकर्मीयों को निलंबित कर दिया है।
उत्तराखंड बॉर्डर स्थित सिरसा पुलिस चौकी पर तैनात तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री घुले ने सभी तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।
श्री घुले ने बताया कि हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह, सिपाही गौरव कुमार व सिपाही अभिषेक तेवतियाँ चौकी सिरसा थाना बहेड़ी में नियुक्ति हैं। इन सिपाहियों ने 13 जून को उत्तम नगर गुरूद्वारे पर सदिग्ध वाहन चैंकिग के दौरान महेन्द्र कुमार निवासी ग्राम नजरगंज, थाना बहेड़ी का ट्रैक्टर रोका। लेकिन महेंद्र कुमार ट्रैक्टर लेकर भागने की कोशिश की थी।
ग्राम हथमना के पास पकड़कर उसके साथ गाली-गलौंच और मारपीट की। पुलिस कर्मियों ने महेंद्र कुमार की गिरफ्तारी दर्शाया। बताया जाता है कि यह सिपाही वसूली के नाम पर चेकिंग करते थे।
जानकारी पोस्ट होने पर तीनों पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया और विभागीय जांच शुरू करा दी।