Sunday, May 4, 2025

’मेकअप’ जो बनाए आपको दिलकश

मेकअप करना एक ऐसी कला है जिसमें आपका ब्रश चित्रकार की तरह चलता रहता है और जब यह ब्रश
रूकता है तो एक खूबसूरत चेहरा आपके सामने होता है जिसे देख कभी-कभी आप भी यह सोचने लगती
हैं कि आप इतनी खूबसूरत हैं।
जिस तरह चित्राकार ब्रश का सही प्रयोग जानता है, उसी प्रकार एक सौंदर्य विशेषज्ञा भी मेकअप की इस
कला को जानती है पर ऐसा नहीं कि आप सही मेकअप नहीं कर सकती। आप भी इस कला में पारंगत
हो सकती हैं। बस जरूरत है इसकी जानकारी व अभ्यास की। आइए जानते हैं इस कला की बारीकियों
को।
मेकअप करने से पूर्व सबसे जरूरी है सही प्रकाश। दिन के मेकअप के लिए आप नेचुरल लाइट का प्रयोग
करें। सफेद लाइट भी आपके मेकअप के लिए सही है। अगर आप रात्रि में मेकअप कर रही हैं तो पीले

प्रकाश का प्रयोग न करें क्योंकि इस प्रकाश में अगर आप ज्यादा मेकअप कर लेंगी तो भी आपको सही
ज्ञान नहीं होगा। हल्का नीला प्रकाश रात्रि के मेकअप के लिए उत्तम है। सही प्रकाश आपको आपका सही
मेकअप दिखाएगा। अब जानते हैं दिन में मेकअप कैसा होना चाहिए।
फाउंडेशन एक आवश्यक सौंदर्य प्रसाधन है। फाउंडेशन के शेड का चयन करते वक्त ध्यान रखें कि वह
आपकी त्वचा से मेल खाता हो। न तो गाढ़ा हो और न ही त्वचा के रंग से हल्का। कांपेक्ट पाउडर भी
त्वचा के रंग से मेल खाता हो।
अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप संतुलित व नेचुरल लगे तो मेकअप से पूर्व आप चेहरे से आयल
या क्रीम अच्छी तरह साफ कर लें। बर्फ के एक टुकड़े से चेहरे को रगड़ लें।
सर्वप्रथम चेहरे पर फांउडेशन लगाएं। फाउंडेशन हमेशा एकसार लगाना चाहिए। चेहरे के साथ-साथ गर्दन
पर भी फांडेशन अवश्य लगाएं नहीं तो चेहरे व गर्दन की त्वचा भिन्न लगेगी।
फाउंडेशन के पश्चात ब्रश से चेहरे पर कांपेक्ट पाउडर लगाएं। ब्रश से कांपेक्ट एकसार लगेगा। ब्रश को नीचे
की ओर चलाएं न कि ऊपर की ओर नहीं तो त्वचा पर रेखाएं उभरेंगी। गर्दन पर भी कांपेक्ट लगाएं।
आई ब्रो को बहुत हल्की ब्रशिंग की आवश्यकता होती है और आईब्रो पर हमेशा वहां के बालों के रंग का शेड
ही लगाएं।
ब्लशर का प्रयोग आप पर निर्भर है। आप लगाना चाहें तो लगाएं। इसके प्रयोग से आपकी ’चीकबोन‘ लाइन
उभरी नजर आती है। ब्लशर के लिए आप अपनी पसंद के रंग का चयन करें। ब्लशर गालों पर लगाते
हुए कानों की दिशा में ले जाएं। ब्लशर बहुत गहरा नहीं लगाएं, हल्का सा ब्रश चलाएं।
चेहरे के मेकअप मंे सबसे आकर्षक होती हैं आँखें और आंँखों के मेकअप के बिना चेहरे का मेकअप फीका
दिखता है। आई-शेडो के लिए आप एक ही शेड के तीन शेडों का प्रयोग करें। आई लिड पर सबसे हल्का
शेड लगाएं। बीच में मध्यम शेड और आइब्रो के सबसे करीब गाढ़ा शेड। इसके पश्चात् इन्हें हल्का-हल्का
उंगली की टिप से मिला लें।
आई लाइनर आँखों को आकर्षक बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। आई-लाइनर लगाते वक्त
सबसे ज्यादा ध्यान यह रखना चाहिए कि यह पलकों या आई लेशीज के बिल्कुल साथ लगा हो। आई-
लाइनर छोटी आंखों को भी बड़ा दिखाता है। आई-लाइनर बाजार में बहुत से रंगों में उपलब्ध है पर
नेचुरल मेकअप के लिये काले या भूरे रंग का ही प्रयोग करें।
अब आँखों पर मस्कारे का प्रयोग करें। मस्कारा आपकी आई-लेशीज को सुन्दर बनाता है। मस्कारा लगाते
वक्त ब्रश को नीचे से ऊपर की ओर चलाएं। इसे सूखने दें व फिर आई लेशीज कॉम्ब से आई लेशीज के
बालों को अलग कर लें।
आंखों के पश्चात् ध्यान दंे होंठों पर। सबसे पहले लाइनर की सहायता से होंठों को आउट-लाइन दें।
आउटलाइन के लिए लिपस्टिक से गहरा शेड प्रयोग में लाएं। अब इस आउटलाइन के भीतर ब्रश की
सहायता से लिपस्टिक लगाएं और फिर इस पर लिपग्लॉस फेर लें ताकि आपके होंठों की चमक कायम
रहे। (उर्वशी)

-सोनी मल्होत्रा

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय