[irp cats=”24”]
मुजफ्फरनगर। पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में टाउनहाल में गत दिवस हुई जनआक्रोश यात्रा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ धक्का-मुक्की और पगड़ी गिराने के विरोध में शनिवार को भाकियू ने राजकीय इंटर कालेज के मैदान में स्वाभिमान बचाओ पंचायत का आयोजन किया, हालांकि इस पंचायत में कोई निर्णय नहीं लिया गया। पंचायत में राकेश टिकैत को पगडी पहनाई गई तथा टाउनहाल के मैदान में पगडी गिराने की कडे शब्दों में निंदा की गई। बाद में सभी किसान टाउनहाल के मैदान में पहुंचे, जहां जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में शहीद हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रक्षा गया तथा राष्ट्रीय गान के साथ पंचायत का समापन किया गया।
आपको बता दें कि गत दिवस भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की पगडी उस समय गिर गई थी, जब टाउनहाल के मैदान में हिन्दू संगठनों, व्यापारियों एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान हुटिंग भी हुई थी। राकेश टिकैत की पगडी गिराये जाने के विरोध में भाकियू ने आज राजकीय इंटर कालेज के मैदान में किसानों की पंचायत बुलाई थी।
आज पंचायत में जनपदभर के विभिन्न खाप मुखियाओं के अलावा मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा सांसद हरेन्द्र मलिक, कैराना सांसद इकरा हसन, बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, सरधना विधायक अतुल प्रधान, खतौली विधायक मदन भैया भी पहुंचे। चौधरी राकेश टिकैत की पगडी गिराये जाने को लेकर पंचायत में आये किसानों में भारी आक्रोश दिखाई दिया। मंच से लगातार वक्ता कह रहे थे कि यह राकेश टिकैत पर नहीं, बल्कि पूरी किसान बिरादरी पर हमला है।
वक्ताओं का कहना था कि जन आक्रोश रैली में जो अभद्र व्यवहार श्री टिकैत के साथ हुआ, वह सोची समझी साजिश का हिस्सा है। प्रशासन इसकी जांच करायें। इस दौरान चौधरी राकेश टिकैत को नई पगडी पहनाई गई। जीआईसी मैदान में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे तथा किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था भी थी।
भाकियू की पंचायत में कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन ने मंच से बोलते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमला करने वाले भी आतंकवादियों से कम नहीं हैं। कल की घटना बेहद निंदनीय है। इस देश में हर व्यक्ति आतंकवाद के खिलाफ है। पहलगाम में जो हुआ हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं और आतंकियों पर लानत भेजते हैं, लेकिन आक्रोश रैली में कोई जाता है, तो समर्थन करने जाता है। चौधरी राकेश टिकैत ने अपने लिए काम नहीं किया, बल्कि दूसरों के हक की लड़ाई लड़ी। वह हर जगह सबसे पहले पहुंचते हैं।
राकेश टिकैत से अभद्रता व धक्का-मुक्की प्रकरण को लेकर आयोजित पंचायत में सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह पगड़ी सिर्फ चौधरी राकेश टिकैत की नहीं है, यह पगड़ी किसानों की है। भाईचारे की पगड़ी है। हम टिकैत की ढाल बनकर खड़े होंगे। सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि अपमान करने वाले लकीर खींच लें, मुकाबले के लिए तैयार रहें।
ज्ञातव्य है कि मौजूदा समय में पड रही गर्मी के कारण भाकियू की पंचायत में आये किसान पेडों की छाया तलाशते नजर आये। अधिकांश किसान तेज धूप व उमस से बचने के लिए यहां-वहां ही खडे दिखाई दिये। गर्मी के कारण भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया गया। इसके बाद वह अपने आवास पर लौट गए। बाद में सभी किसान टाउनहाल के मैदान में पहुंचे, जहां पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में शहीद हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा राष्ट्रगान के
साथ पंचायत का समापन किया गया। इस अवसर पर भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सभी किसानों का आभार भी जताया। इसके बाद सभी किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गये।पंचायत के बाद किसान टाउन हॉल मैदान की ओर बढ़े, जहां भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने राष्ट्रगान गाकर विरोध प्रदर्शन का शांतिपूर्ण समापन किया। उन्होंने कहा कि “हम अपने स्तर से कोई मुकदमा नहीं लिखवा रहे हैं, लेकिन प्रशासन को ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि किसी की एक मूंगफली तक को हाथ न लगाएं, शांति बनाए रखें।” सभा के अंत में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया और पहलगाम के शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
भाकियू की पंचायत को लेकर प्रशासनिक अधिकारी रहे पूरी तरह से सतर्क
पंचायत को लेकर शहर में पुलिस दिनभर अलर्ट रही। शहर के प्रमुख चौराहों पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया था। जिलाधिकारी उमेशचंद्र मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पंचायत शुरु होने से पहले जीआईसी मैदान में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था। पंचायत में वाहनों के आने से शहर में मुख्य मार्गो पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस दिनभर जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करती रही। पुलिस ने प्रशासन ने सुरक्षा के नजरिए से सुबह से ही शहर के प्रमुख चौराहें मिनाक्षी चौक, शिवचौक, अस्पताल तिराहा, महावीर चौक, अलमासपुर चौराहा, टिकैत चौक, विश्वकर्मा चौक व शामली रोड पर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस को तैनात कर दिया गया था। दोपहर तक शहर के जीआईसी मैदान में भारी भीड पहुंच गयी थी। जीआईसी मैदान में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात रही, लेकिन जाम खुलवाने में असफल रही। गर्मी में जाम के कारण लोग बेहाल हो गए। पंचायत के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत व एसपी देहात आदित्य बंसल स्थिति का जायजा लेते रहे।
सुरक्षा के मद्देनजर बंद करा दी गई थी शराब की दुकानें
भाकियू की पंचायत में सुरक्षा के मद्देनजर शहर की शराब की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया। पंचायत के समाप्त होने पर शहर में शराब की दुकानों को खोला गया। हालांकि इस संबंध में कोई सरकारी आदेश जारी नही किया गया था।