मेरठ। मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर होटल क्राउन प्लाजा में छापा मारा। इसके बाद पुलिस ने होटल को सील कर दिया। पुलिस ने देह व्यापार कराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। हस्तिनापुर रोड नहर पुल के पास मकदुमपुर रोड पर बने क्राउन प्लाजा ओयो होटल को एसडीएम द्वारा देह व्यापार की सूचना पर सील किया गया था। लेकिन बाद में होटल की सील को तोड़कर फिर से देह व्यापार शुरू किया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में किसान सम्मान पंचायत में उमड़ा जनसैलाब, टाउन हॉल में राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन
उक्त सूचना पर चेकिग की गयी तो होटल के कमरे में एक महिला मौजूद मिली। जिससे महिला पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि होटल मालिक मुकेश कामिल, संचालक राजू सैनी एवं मैनेजर शाहिद द्वारा पैसा कमाने के उद्देश्य से देह व्यापार किया जाता है।
शामली में गन्ना मिल से किसानों के भुगतान का बनाया दबाव तो पुलिस ने भेज दिया जेल, भड़क गई इकरा हसन
पुलिस ने अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मुकेश कामील पुत्र महेंद्र कामील निवासी मोहल्ला काबली गेट कस्बा एवं थाना मवाना मेरठ (होटल मालिक), राजू सैनी पुत्र बाबुराम सैनी निवासी मोहल्ला सड़क वाला निकट जगदम्बा अस्पताल कस्बा एवं थाना बहसुमा मेरठ( होटल संचालक), शाहिद पुत्र यूसुफ निवासी चौधरी पूरा मोहल्ला तिहाई कस्बा एवं थाना मवाना मेरठ (मैनेजर ) और गुलफाम पुत्र जखीरुद्दीन निवासी शिवपुरी मीरापुर जनपद मु0नगर को नामजद किया था। पुलिस ने इस मामले में मुकेश कामिल, राजू सैनी और शाहिद को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि गुलफाम फरार है।