मुज़फ्फरनगर -बीते गुरुवार भोपा थाना क्षेत्र के नंगला बुजुर्ग गांव में प्रजापति समाज की पुत्री की शादी समारोह के दौरान बज रहे डीजे को जबरदस्ती बंद करने के प्रयास मे सामान उठाकर फेंकने,मारपीट करने मामले में पुलिस ने गैर सम्प्रदाय के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
मुज़फ्फरनगर में किसान सम्मान पंचायत में उमड़ा जनसैलाब, टाउन हॉल में राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन
भोपा थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग नया गांव में वेदपाल प्रजापति की बेटी की बारात आई हुई थी इसी दौरान पड़ोस के ही रफी,नसीम,रईस आदि ने दबँगई दिखाते हुए डीजे का सामान उठाकर फेंक दिया था।साथ ही दबँगो पर बारात की चढ़त को रोकने का प्रयास का आरोप भी लगाया गया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
मुज़फ्फरनगर में जेल चौकी प्रभारी तपन जयंत निलंबित, शाहनवाज राणा मामले में गिरी गाज