Saturday, May 24, 2025

किसानों के शेर पर हमला, अब न रहेगा कोई चुप- इकरा हसन

मुजफ्फरनगर। महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में आयोजित किसान-मजदूर सम्मान पंचायत में जनप्रतिनिधियों और किसान नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रकट किया। इस पंचायत का आयोजन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के सम्मान में किया गया था। दरअसल, बीते दिन राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का-मुक्की और अभद्रता को लेकर भारी रोष देखने को मिला।

मुज़फ्फरनगर में किसान सम्मान पंचायत में उमड़ा जनसैलाब, टाउन हॉल में राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन

पंचायत में मुजफ्फरनगर के समाजवादी पार्टी सांसद हरेंद्र मलिक, कैराना सांसद इकरा हसन, बुढाना से रालोद विधायक राजपाल बालियान, खतौली विधायक मदन भैया, सरधना विधायक अतुल प्रधान सहित दर्जनों किसान संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक सुर में राकेश टिकैत के साथ हुई घटना की निंदा की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

शामली में गन्ना मिल से किसानों के भुगतान का बनाया दबाव तो पुलिस ने भेज दिया जेल, भड़क गई इकरा हसन

सांसद इकरा हसन ने कहा कि बाबा राकेश टिकैत जन आक्रोश रैली में आतंकवाद का विरोध करने गए थे, लेकिन उनके साथ जो बर्बरता हुई, वह बेहद निंदनीय है। जो लोग यह कृत्य कर रहे हैं, वे भी किसी आतंकी से कम नहीं हैं। उन्होंने शायराना अंदाज़ में हमलावरों को चेताते हुए कहा कि जो सर झुके नहीं तूफानों में, वो कैसे झुकेंगे इल्ज़ामों में, पगड़ी छीनने वालों से कह दो, अभी हम खड़े हैं इंसाफ के मैदानों में।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस को नरेंद्र पवार की चेतावनी: कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई हुई तो फिर होगी जन आक्रोश रैली

सांसद हरेंद्र मलिक ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, जब किसानों की आवाज़ उठाने वाले संगठन के प्रमुख के साथ ही ऐसा सलूक हो रहा है, तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? पुलिस से अपेक्षा थी कि हमलावरों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाती।

‘आतंकवाद से कैसे निपटा जाए, प्रधानमंत्री अच्छी तरह से जानते हैं’, पहलगाम हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला

विधायक अतुल प्रधान ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि, हम जन्मजात राष्ट्रवादी हैं, लेकिन भाजपा का राष्ट्रवाद गरीब, किसान और कमजोरों से कोसों दूर है। जो लोग आज राष्ट्रवाद का झंडा लेकर घूमते हैं, वही कभी अंग्रेजों की दलाली करते थे और तिरंगे को 5० साल तक स्वीकार नहीं किया।

बिजनौर के पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी की जमानत याचिका पर फैसला टला

पूर्व मंत्री एवं रालोद नेता योगराज सिंह ने भी घटना की तीव्र निंदा की और कहा कि, हम सबको पहलगाम आतंकी हमले का दर्द है, लेकिन राकेश टिकैत को अपमानित करना इस देश के किसानों का अपमान है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। भाकियू (टिकैत) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने राकेश टिकैत को हाथ लगाया है, उन्हें समझना चाहिए कि चौधरी राकेश टिकैत किसानों के शेर हैं, और किसान चुप बैठने वालों में से नहीं हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

90,143FansLike
5,567FollowersFollow
154,748SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय