Tuesday, April 15, 2025

नोएडा सड़क हादसे में एक की मौत, महिला समेत चार घायल

नोएडा। थाना सेक्टर-39 तथा थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं महिला समेत चार घायल हो गए है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली

 

 

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अमित कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी कमर्शियल वाहन लेकर दिल्ली से नोएडा जा रहे थे, दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर-2 के सामने उनकी गाड़ी पंचर हो गई। उनका भाई बीनू उर्फ सुनील कुमार व ड्राइवर शिवा गाड़ी से नीचे उतरकर स्टपनी बदल रहे थे। तभी एक बाइक सवार ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बीनू उर्फ शिवा को टक्कर मार दिया। इस घटना पर में बिनु की मौके मौत हो गई, जबकि शिवा की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि वीरेंद्र कुमार पुत्र राजपाल निवासी सेक्टर-22 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 11 दिसंबर की रात को सवा ग्यारह बजे के करीब वह सेक्टर-33 स्थित अग्रसेन धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी कार में सवार होकर परिवार सहित घर जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह यू-टर्न लेने के लिए धर्मशाला के पास आगे बढ़े एक आई-20 कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दिया।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में सनशाइन सोसाइटी का वार्षिकोत्सव और स्पॉन्सर चाइल्ड मीट 2025 संपन्न

 

शाहपुर में भाई पर हमला, छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

 

 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी कार घसीटती हुई डिवाइडर पर जा चढी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इस घटना में कार में सवार उनकी पत्नी रीना, बेटी और भतीजी को गंभीर चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय