Sunday, January 12, 2025

शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

शामली। दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कोरीडोर हाइवे पर भाजू में कट की मांग को लेकर चल रहे धरने में बीती रात एक किसान की मौत हो जाने से हडकंप मच गया। किसान की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही बाबरी पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मेरठ में दारा सिंह प्रजापति के फ्लैट पर चला बुलडोजर,संजीव बालियान पर जमकर बरसे दारा सिंह !

 

बुधवार की सुबह बडी संख्या में किसान भी मौके पर पहुंच गए। किसानों ने मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने किसान के परिवार को पांच लाख का मुआवजा व बेटी की शादी में भी आर्थिक मदद का आश्वासन दिया जिसके बाद किसान का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश

बाबरी क्षेत्र के किसान लम्बे समय से भाजू से गुजरने वाले दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कोरीडोर हाइवे पर गांव भाजू में कट की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैंं। मंगलवार की रात भी धरने पर बैठे गांव भाजू निवासी किसान धीरेन्द्र पुत्र महाबीर की अचानक तबीयत खराब हो गयी, इससे पहले कि उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जाता, उसने मौके पर ही दम तोड दिया। किसान की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं किसानों में भी शोक की लहर दौड गयी।

सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा

 

वहीं सूचना मिलते ही बाबरी पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को धरनास्थल पर लाया गया जहां बडी संख्या में किसान पहुंच गए। वहीं सूचना मिलते ही एसडीएम सदर हामिद हुसैन भी मौके पर पहुंचे तथा किसान के निधन पर शोक जताया। किसानों ने एसडीएम से मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।

एसडीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा वहीं किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये व पुत्री की शादी के लिए भी आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। इसके बाद किसान के शव को उसके घर ले जाया गया, जहां शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी, पुत्री व अन्य परिजनों का बुरा हाल हो गया। बाद में किसान का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखग्नि किसान के भतीजे अर्जुन ने दी। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के भाई नरेन्द्र टिकैत ने भी परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान बडी संख्या में किसान व ग्रामीण भी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!