मोरना। तहसील आपके द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत गांव निरगाजनी में प्रशासनिक अधिकारीयों ने विभिन्न विभागों संग कैम्प कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर उनका निवारण किया। इस दौरान किसानो की कृषि संबंधित कागजात का दुरुस्तीकरण,सहायता पेंशन ,राशन कार्ड, समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई व आवास, शौचालय, पेंशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, साथ ही तेज़ ठंड से बचाव को निर्धन व्यक्तियों को गर्म कंबल का वितरण किया गया।
मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश
मोरना ब्लॉक् क्षेत्र के गांव निरगाजनी मे स्थित पंचायत भवन मे बुधवार को तहसील आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन तहसील जानसठ के राजस्व विभाग द्वारा किया गया जिसमें निरगाजनी गांव के अलावा निकटवर्ती ग्राम बेलड़ा,धीराहेड़ी, बेहड़ा थुरू के ग्रामीणों ने भाग लिया।जनपद मे पहली बार आयोजित हो रहे कार्यक्रम मे पहुंचे अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर ने कहा कि यह अभियान न्याय और उम्मीद को लेकर एक कोशिश है।
सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा
गांव की अधिकतर समस्याओ को सहयोग और सामजस्य से वहीं निपटाया जा सकता है।इसी उद्देश्य को लेकर प्रशासन की टीम गांव गांव पहुंचेगी और वहां प्राप्त समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाएगा। जहां उपयुक्त सरकारी भूमि मिलेगी वहां खेल मैदान की व्यवस्था भी की जायेगी जिससे गांव के बच्चे वहां फिजिकल तैयारी कर सकें। ग्रामीण खेतो मे घूम रहे निराश्रित गौवंश को गौशाला मे पहुंचाने मे सहयोग करें।
उपजिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि तहसील आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ जानसठ तहसील की सीमा के अंतिम गांव निरगाजनी से किया गया है।
मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश
कृषि विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों से प्राप्त समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। पूर्व मे शत प्रतिशत रूप से 76 समस्याओं का निस्तारण बेहड़ा सादात गांव मे किया जा चुका है।भूमि संबंधित विवाद के लिए राजस्व विभाग की टीम का गठन किया गया है।मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान किया जायेगा। यह कार्यक्रम सतत रूप से जारी रहेगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय,व पेंशन योजना के लाभार्थीयों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर मुख्य रूप से तहसीलदार सतीशचंद बघेल, नायब तहसीलदार विपिन कुमार, अजय कुमार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अथवा बी डी ओ मोरना चलु वराजू आर, कानूनगो संजीव शर्मा, सुनील शर्मा, ललित मोहन, ओम प्रकाश चौहान, ए डी ओ योगेश दत्त त्यागी, ए डी ओ सुधीर बालियान, पूर्ति निरीक्षक गौरव कुमार,ग्राम प्रधान रजनीश शर्मा, सचिव जोगिंदर कुमार, अनुज राठी आदि मौजूद रहे।