मुजफ्फरनगर। फिशरमैन कांग्रेस के तत्वावधान में पिछड़े वर्ग के लोगो ने बीजेपी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरनाप्रदर्शन करके प्रकाश चौक पर सरकार का पुतला दहन किया गया। फिशरमैन प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप ने कहा कि बीजेपी सरकार आज तानाशाह हो गयी है।
राहुल गांधी आज देश की आवाज उठा रहे है और अडानी के द्वारा किये गए घोटाले को उजागर कर रहे हैं, बीजेपी ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करा दिया और राहुल गांधी पर आरोप लगा रही कि राहुल गांधी ने पिछडो का अपमान किया है, जबकि राहुल गांधी ने कहा था कि देश का पैसा ललित मोदी और नीरव मोदी लेकर विदेश भाग गए हैं, जबकि नीरव मोदी और ललित मोदी जनरल से है।
असली अपमान ओबीसी का बीजेपी कर रही है, यदि प्रधानमंत्री ओबीसी के इतने हितैषी है, तो जातिगत जनगणना कराये और रोहिणी आयोग की रिपॉर्ट लागू करे। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष ब्रजमोहन कश्यप, मंडल अध्यक्ष समंदर सैन , कृष्णपाल कश्यप, रामकुमार कश्यप, जयप्रकाश कश्यप, पप्पू कश्यप, रेहाना बेगम , ब्रह्मपाल, हरपाल, सौरभ कश्यप, रोहित कश्यप, मोहित कश्यप , रामपाल प्रधान ओमबीर , नितिन, नीरज, रामा कश्यप आदि सैकड़ो लोग उपस्तिथ रहे।