इस्लामाबाद- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के विरोध में ‘भारतीय कार्रवाई’ का जवाब देने के लिए’ गुरुवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलायी है।
भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, सिंधु जल समझौता रोका, पाक दूतावास बंद करने की तैयारी
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने ‘एक्स’ पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ ने आज शाम के भारत सरकार के बयान का जवाब देने के लिए गुरुवार सुबह 24 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है।”
इस बीच, स्थानीय अखबार ‘डॉन’ के अनुसार, पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिफ मुनीर ने एक साक्षात्कार में पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भड़काऊ बयान देते हुए इसे ‘झूठा फ्लैग ऑपरेशन’ करार दिया। उन्होंने कहा, “हम इस बात से कभी इनकार नहीं कर सकते कि इसके ‘झूठा फ्लैग ऑपरेशन’ होने की पूरी संभावना है।”
बुलंदशहर में थार से दलितों को रौंदने का मामला, एक महिला की हुई मौत, 4 आरोपी गिरफ्तार, थार भी जब्त
उधर एक अन्य घटनाक्रम में, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष नवाज शरीफ लंदन से पाकिस्तान लौटने वाले हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी शीर्ष-स्तरीय रणनीतिक बैठकों की एक श्रृंखला की तैयारी कर रही है, जिसके लिए श्री शरीफ अपने वतन लौट रहे हैं।
मुजफ्फरनगर के ग्राम पुरा की बेटी श्रेया त्यागी भी बनी आईएएस, गांव में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
पार्टी ने हालांकि, आधिकारिक तौर पर उनकी वापसी की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह पुष्टि की गई है कि श्री शरीफ की जल्दबाजी में वापसी आवश्यक राजनीतिक घटनाओं के मद्देनजर हो रही है।