Sunday, February 23, 2025

सोशल मीडिया पर फ्रॉड से बचने के लिए सोशल सिक्योरिटी जरूरीः मंत्री निर्मला भूरिया

भोपाल। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने गुरुवार को भोपाल के टीआईटी कॉलेज में ‘शक्ति अभिनंदन अभियान’ अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं को सायबर सिक्योरिटी एवं सोशल मीडिया सिक्योरिटी पर आयोजित जागरूक कार्यक्रम में सहभागिता की और वहाँ उपस्थित विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में समाज में बच्चों व स्टूडेंट्स के सामने सोशल मीडिया पर बहुत सी चीजें आती हैं। जागरूकता कार्यक्रमों से उनमें इतनी समझ विकसित करनी होगी कि वे ये समझ पाये कि उन्हें किस तरह की जानकारी, फोटो व वीडियो देखने चाहिए।

मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं को सायबर सिक्योरिटी एवं सोशल मीडिया सिक्योरिटी पर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस विभाग की सायबर सेल एक्सपर्ट द्वारा कॉलेज की छात्राओं, बिजनेसमैन व वूमेन, संवाद दादी-नानी सम्मान, मानसिक स्वास्थ्य विषय पर संवेदी कार्यशाला, सेफ्टी वॉक, विकास में महिला भागीदारी जैसे विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रमों का लगातार क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक शक्ति अभिनंदन अभियान आयोजित किया गया, जिसमें 10 दिवसों तक महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के लिये ग्राम स्तर पर कई जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महिला बाल विकास के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पुलिस विभाग के साथ स्वयं सेवी संगठन भी सहभागिता निभा रही है।

कार्यक्रम में टीआईटी कॉलेज के संचालक डॉ अरुण कुमार पांडे, संयुक्त संचालक नकीजहाँ कुरैशी, प्रशिक्षक विकास नरवरिया सहित कालेज प्रबंधन के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय