Sunday, April 27, 2025

मीरापुर में दो पक्षों के विवाद में महिला सहित तीन घायल

मीरापुर। थाना मीरापुर क्षेत्र के ग्राम सभलहेड़ा में बुधवार दोपहर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस झगड़े में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

दंगा करने की हिम्मत की तो दंगाई की संपत्ति बांट दी जाएगी गरीबों को : योगी आदित्यनाथ

[irp cats=”24”]

 

सूत्रों के अनुसार, किसी पुरानी रंजिश या आपसी मतभेद के चलते दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान जुबैदा पत्नी शमशाद, दानिश पुत्र शमशाद और अब्दुल सलाम पुत्र सालिम घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। गंभीर रूप से घायल अब्दुल सलाम को उपचार के लिए जानसठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।

मुजफ्फरनगर में नवयुगल में हुआ समझौता,ज़िम्मेदार लोगों की पहल पर पति ने पत्नी को कराया गृहप्रवेश, युवती का धरना समाप्त

 

 

इस घटना को लेकर जुबैदा पत्नी शमशाद की ओर से समर, सालिम पुत्र हाफिज, अब्दुल सलाम और कलाम पुत्र हाफिज के विरुद्ध तहरीर दी गई है और कार्रवाई की मांग की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद होते रहे हैं। पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही है और सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय