मुजफ़्फरनगर। एटूजेड कॉलोनी में तीन दिन से ससुराल के बाहर टेंट लगाकर परिवार के साथ धरने पर बैठी नवविवाहिता को इंसाफ मिल गया है। राजनीतिक और सामाजिक लोगों के प्रयास से पति और पत्नी एक हो गए। महावीर चौक स्थित निजी रेस्टोरेंट में समाज और राजनीतिक लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया।
बुढ़ाना के पूर्व विधायक उमेश मलिक, जिला बार संघ के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह विनोद प्रमुख और समाजसेवी भीम कंसल, गौरव स्वरूप, शंकर स्वरूप सहित सैकड़ों लोगों ने पंचायत की और शालिनी सिंघल को पति प्रणव सिंघल के साथ घर में भेज दिया।
फैसले से 3 घंटे पहले ही पति प्रणव सिंघल ने पत्नी शालिनी से हत्या की आशंका जताई थी और कहा था कि वह मुझे काटकर नीले ड्रम में भर सकती है। शायद इसीलिए समाज और राजनीतिक लोगों के बीच में पहुंचे युवक के चेहरे पर पत्नी को ले जाते समय खुशी नजर नहीं आई। देखे प्रणव ने क्या कहा था-
बुढ़ाना के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में थोड़ा मनमुटाव हो गया था। उस मनमुटाव के कारण बेटी अपने मायके बुढ़ाना चली गई थी। बेटे ने लाने में कुछ देरी कर दी थी, जिसकी वजह से विवाहित शालिनी खुद चली आई थी। उस वक्त परिवार के लोग घर पर मौजूद नहीं थे, जब परिवार के लोगों को पता लगा तो वह थोड़े से चिंतित हो गए।
लड़के के आरोपों पर पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा कि बड़े-बड़े झगड़े और बड़ी-बड़ी खटासें भी होती है, बड़े-बड़े मनमुटाव भी होते हैं और जनपद मुजफ्फरनगर में बहुत ही बड़ी-बड़ी बातें भी हुई है। मुजफ्फरनगर के लोगों ने बड़ा स्टैंड लिया है और निश्चित रूप से यह फैसला सफल भी होगा और यह परिवार भली-भांति चलेगा।
जिला बार संघ के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी और लड़की के चाचा आशीष कुमार ने भी उम्मीद जताई है कि यह परिवार मनभेद ख़त्म करके आगे मिलजुलकर रहेगा। उल्लेखनीय है कि बुढ़ाना निवासी शालिनी सिंघल की शादी विगत 12 फरवरी को एटूजेड कॉलोनी निवासी प्रणव सिंघल के साथ धूमधाम से हुई थी, उसके बाद नवदंपति हनीमून के लिए चला गया था। उसके बाद नवदंपति में मन-मुटाव हो गया, जिसके बाद शालिनी अपने मायके बुढ़ाना चली गई थी, लेकिन काफी दिन गुजर जाने के बाद भी जब प्रणव सिंघल उसे लेने बुढ़ाना नहीं पहुंचा, तो तीन दिन पहले शालिनी अपनी ससुराल एटूजेड कॉलोनी पहुंची, जहां पर ससुराल वालों ने उसे घर में प्रवेश नहीं दिया और गेट बंद कर लिया। इसके बाद शालिनी अपने परिजनों के साथ गेट पर टेंट लगाकर बैठ गई और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाये। देखे पूरा वीडियो-
उस समय सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामले को निपटाने का प्रयास किया था , लेकिन सफलता नहीं मिली थी , तो पुलिस भी वापिस लौट गयी थी। आज भी प्रणव सिंघल ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया, जिससे मामला ज्यादा बिगडऩे के आसार बन गये थे, लेकिन देर शाम दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों ने दोनों परिवारों व नवदंपति को साथ बैठाकर गिले-शिकवे दूर करा दिए, जिसके बाद शालिनी को हंसी-खुशी प्रवेश मिल गया तथा पूरे मामले का सुखद पटाक्षेप हो गया।