मुजफ्फरनगर। नई मंडी की एटूजेड कॉलोनी में शादी के एक महीने बाद ही विवाद का शिकार हुई युवती जहां धरने पर बैठी हुई है वहीं उसके पति ने अपनी जान को खतरा बताया है और मेरठ की तरह नीले ड्रम में बंद कर देने की आशंका जताई है।
मुज़फ्फरनगर में लगातार हो रही है गौकशी, पुलिस ने तीन आरोपी किये गिरफ्तार, मुठभेड़ में किये लंगड़े
नई मंडी की एटूजेड कॉलोनी निवासी प्रणव सिंघल की शादी बुढ़ाना की शालिनी सिंघल से हुई थी। शादी 12 फरवरी 2025 को ही हुई थी, शादी के बाद जैसे ही हनीमून पर नवविवाहित जोड़ा गया वहीं दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद ये हनीमून बीच में छोड़कर वापस लौट आए।
युवती जब होली के बाद वापस अपने ससुराल पहुंची तो उसे घर में नहीं घुसने दिया गया और इसके बाद वह घर के गेट पर ही धरना देकर बैठ गई।
मुज़फ्फरनगर में कबूतर के विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक पर उस्तरे से हमला
इसको लेकर पिछले दो दिन से मुजफ्फरनगर शहर में वैश्य समाज की पंचायतों का दौर जारी है और समाचार लिखे जाते समय भी महावीर चौक स्थित एक होटल में वैश्य समाज की एक बड़ी पंचायत चल रही है।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, ईद मनाने दिल्ली से घर आ रहे थे
इसी बीच युवक मीडिया के सामने आया और उसने आरोप लगाया कि यदि वह अपनी पत्नी के साथ रहता तो वह भी मेरठ के नीले ड्रम की तरह मारकर बंद किया जा सकता था। युवक का कहना है कि शादी के कुछ दिन बाद ही मामला इतना गंभीर हो गया कि दांपत्य जीवन बनाए रखना मुश्किल लग रहा है।