मीरापुर। थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर गढ़ी में कबूतर को लेकर हुए विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद के चलते एक युवक पर उस्तरे से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
राकेश टिकैत ने दिखाई अपनी ताकत, सेल्स टैक्स विभाग आया बैकफुट पर, पंजाब के किसान की मशीन की वापस
घटना रविवार दोपहर की है, जब गांव निवासी मुरतजा अपने साथी काला के साथ पड़ाव चौक स्थित एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया था। तभी गांव के ही रईस, मोनिश पुत्र कल्लू, अरशद पुत्र तौकिर और तस्लीम पुत्र सफीक वहां पहुंचे और दोनों से गाली-गलौज करने लगे। जब मुरतजा और काला ने इसका विरोध किया, तो तस्लीम और अरशद ने उन्हें पकड़ लिया और मोनिश ने मुरतजा की गर्दन पर उस्तरे से कई वार कर दिए। अचानक हुए इस हमले में मुरतजा लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
इस दौरान काला ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे भी पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल मुरतजा को तत्काल सरकारी अस्पताल मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना मीरापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मुज़फ्फरनगर में लगातार हो रही है गौकशी, पुलिस ने तीन आरोपी किये गिरफ्तार, मुठभेड़ में किये लंगड़े
पीडि़त मुरतजा के पिता अब्बास ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।