Tuesday, April 22, 2025

राकेश टिकैत ने दिखाई अपनी ताकत, सेल्स टैक्स विभाग आया बैकफुट पर, पंजाब के किसान की मशीन की वापस

मुजफ्फरनगर। पंजाब से आई गेंहू काटने की कंबाइन मशीन को सैल्स टैक्स विभाग द्वारा रोके जाने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया और बाइपास पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन किया। धरने व हंगामा होने की सूचना मिलने पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भोपा रोड बाईपास पर धरने पर पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ का जमावड़ा शुरू होने से सैल्स टेक्स अधिकारियों व पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।
इस मामले को लेकर राकेश टिकैत की चेतावनी  का असर दिखाई दिया। देर रात में सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप से वार्ता के पश्चात सेल्स टैक्स विभाग ने कंबाइन मशीन को वापस लौटा दिया। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पंजाब के किसान को अपने हाथों से कंबाइन मशीन सौंपी, जिसके बाद धरना समाप्त हो गया। लगभग तीन घंटे तक भोपा रोड पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मखियाली चौकी पर धरने पर बैठे रहे और सैल्स टेक्स अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
ज्ञातव्य है कि सेल्स टैक्स विभाग ने देर शाम पंजाब के किसान की कम्बाईन मशीन पकड़ ली थी, जिसके विरोध में राकेश टिकैत धरने पर बैठ गए थे। पंजाब के किसान द्वारा मशीन के सारे कागजात दिखाने के बावजूद भी सेल्स टैक्स विभाग ने मशीन नहीं छोड़ी। सेल्स टेक्स के अधिकारियों ने कंबाइन मशीन नई मंडी पुलिस को सुपुर्दगी में दे दी थी। चौधरी राकेश टिकेत ने चेतावनी दी कि जब तक शोषण बंद नहीं होगा, तब तक सड़क पर धरने पर बैठेंगे। सिखों, मुस्लिमों और किसानों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। धरने पर सैकड़ों किसान व भाकियू कार्यकर्ताओं ने चौधरी राकेश टिकैत के साथ धरना-प्रदर्शन किया।

देर रात सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप धरना स्थल पर पहुंचे और सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारी व कंबाइन मशीन के मालिक से बंद कमरे में वार्ता की। काफी देर तक चली गहमागहमी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने पंजाब के किसान की कंबाइन मशीन छोड़ने की घोषणा की, जिसके बाद सैल्स टेक्स अधिकारियों ने किसान को उसकी कंबाइन मशीन की चाबी सौंपी। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने स्वयं कंबाइन मशीन को स्टार्ट कर किसान को उसकी कंबाइन मशीन देकर रवाना किया। इसके बाद धरना समाप्त होने की घोषणा कर दी गई। भाकियू का धरना समाप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन व अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें :  नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मोबाइल लुटेरों का आतंक, दिनदहाड़े चार लूट की घटनाएं
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय