कैराना। मंडावर खादर क्षेत्र में मानकों को ताक पर रखकर अवैध रेत खनन किये जाने का आरोप लगाते हुए जनपद के प्रभारी मंत्री को शिकायती-पत्र दिया है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए है। इतना ही नहीं ठेकेदार की शिकायत करने पर स्थानीय अधिकारी किसानों को धमकाते हुए कार्यालय से भगा देने का आरोप भी लगाया है।
खादर क्षेत्र के गांव मंडावर निवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के कण्डेला मंडलाध्यक्ष फारुख चौधरी ने बुधवार को कैराना पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक को एक शिकायती-पत्र दिया। बताया कि यमुना खादर के मंडावर में रेत खनन के लिए प्रशासन की ओर से पट्टा आवंटित किया गया है। आरोप है कि ठेकेदार आवंटित स्थान की बजाय यमुना की मुख्य जलधारा की दिशा बदलकर अवैध तरीके से रेत खनन कर रहा है, जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।
किसानों द्वारा अवैध रेत खनन किये जाने का विरोध करने पर ठेकेदार उनके साथ मारपीट करता है तथा फर्जी मुकदमें में जेल भिजवाने की धमकी देता है। शिकायती-पत्र में अधिकारियों की भी ठेकेदार से मिलीभगत के आरोप लगाए गए है। ठेकेदार की शिकायत करने पर स्थानीय अधिकारी किसानों को धमकाते है तथा अपने कार्यालय से भगा देते है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा पॉकलेन मशीनों से नियम विरुद्ध निरन्तर रेत खनन किया जा रहा है, जिससे बरसात के दिनों में आबादी क्षेत्र में बाढ़ के खतरे की आशंका बनी हुई है।
भाजपा नेता ने अवैध रेत खनन के कारोबार में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। शिकायती-पत्र पर इसरार, हरबीर, उस्मान, शहजाद, नदीम, सालिम आदि लोगो के भी हस्ताक्षर अंकित है।