सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन भानू के किसानों ने आज विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
आज भाकियू भानू से जुड़े किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने कहा कि जनपद से एनएचएआई दिल्ली से देहरादून ग्रीन कोरिडोर तथा उसी से कनेक्टेड जनपद के हलगोवा गांव से हरिद्वार ग्रीन कोरिडोर हाइवे का निर्माण किया जा रहा है, जो किसानों को नजर अंदाज कर रहा है, जिस कारण किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि दिल्ली कोरिडोर व हरिद्वार हाइवे का लाभ जनपद के किसानों को मिलना चाहिए तथा जनपद में दिल्ली-देहरादून कोरिडोर में जो अंडर पास बनाये जा रहे है, उनकी चैड़ाई व लम्बाई बहुत कम है, जो किसानों की ट्रैक्टर-ट्राली कम्पाईन हार्वेस्टर आदि फसल उत्पाद अण्डर पास निकालना संभव नहीं है, उनकी लम्बाई चैड़ाई बढ़ायी जाये। एनएचएआई जिले में सर्विस रोड ग्रीन कोरिडोर के पास से नहीं बन रहा है। इसे उसके पास से ही बनाया जाये। ओवर लोड वाहनों जो किसानों की चकरोड व खण्डजों से गुजरते है, उक्त मार्गो को नष्ट किया जा रहा है, उनका पुर्ननिर्माण कराया जाये।
इस दौरान जिलाध्यक्ष विजयन्त सिंह राणा ने किसानों की मांग का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। धरने पर अजित राणा, शौकीन, मुनव्वर, अब्बास, मुबारिक, शिव कुमार, आलिम, कामिल, रईस, सोहन सिंह, प्रमोद, राजकुमार आदि मौजूद रहे।