मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र की एक सामान्य पुलिस चेकिंग अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई, जब भाजपा नेता का पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में नेता जी न सिर्फ पुलिस पर रौब गांठते नजर आए, बल्कि उन्होंने खुलेआम अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली के आरोप तक लगा दिए।
खुब्बापुर थप्पड़कांड के पीड़ित बच्चे को शारदेन स्कूल कर रहा परेशान, यूपी सरकार करेगी खर्च वहन
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला चौकी की है, जहां उपनिरीक्षक जय शर्मा अपने दल के साथ चुंगी नंबर दो पर नियमित वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान भाजपा नेता अजय सागर का चचेरा भाई चेकिंग में रुक गया, जिससे नाराज़ होकर अजय सागर मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों से तीखी बहस शुरू कर दी।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाजपा नेता स्कूटर पर बैठकर पुलिसकर्मियों को न सिर्फ खरी-खोटी सुना रहे हैं, बल्कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को “दलाल” तक कह रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में बच्चों से कराई जाती है स्कूल की सफाई, शिक्षिका व अभिभावक में हुई हाथापाई
उन्होंने यह भी कहा कि “हमको मत बताओ दरोगा जी कि अवैध वसूली क्या होती है, हम सब जानते हैं। मैं भाजपा नेता हूं, और सब समझता हूं कि आप वर्दी की आड़ में क्या करते हो।”
पुलिसकर्मियों ने शांतिपूर्वक चेकिंग करने और सभी वाहन चालकों के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस की जांच करने की बात कही, लेकिन अजय सागर का आक्रामक रवैया बना रहा। उन्होंने खुद को भाजपा नेता बताते हुए यह तक कहा कि वह “राह चलता नहीं”, अर्थात उन्हें सब मालूम है।
इस पूरे घटनाक्रम के बीच चौकी प्रभारी मोहित सहरावत की सूझबूझ ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। उन्होंने नेता जी को संयम बरतने और आगे से पहचान देकर व्यवहार करने की सलाह दी, जिससे मामला वहीं रफा-दफा हो गया।
घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब सत्ता से जुड़े लोग ही कानून व्यवस्था की अवहेलना करेंगे, तो आम नागरिकों के लिए अनुशासन का क्या महत्व रह जाएगा?