देहरादून। उत्तराखंड में साइबर कमांडो की विशेष शाखा की स्थापना की जा रही है। स्पेशल टॉस्क फोर्स के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने आज मीडिया काे बातचीत में बताया कि साइबर कमांडों की विषेश शाखा स्थापना के लिए 72 जवानों का चयन किया गया है और इन्हें 06 माह का साइबर कमाण्डो प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साइबर सुरक्षा, डिजिटल फोरेंसिक, थ्रेट इंटेलिजेंट, क्रिप्टो करेंसी और क्रिप्टोग्राफी तथा नेटवर्किंग आदि विषयों के मूल सिद्धांतों और और अनुप्रयोगों के विषय में प्रशिक्षित कर साइबर सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चयनित कर्मियों को देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान, राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) आदि में गहन व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे डिजिटल फोरेंसिक, घटना प्रतिक्रिया और सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) बुनियादी ढांचे को सुरक्षित करने में प्रशिक्षण के दौरान विकसित विशेषज्ञता के अनुसार भूमिकाएं सौंपी जाएंगी।