मुजफ्फरनगर। टाउनहॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा के तत्वाधान में सामाजिक न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप के नेतृत्व में हजारों की तादाद में लोग इस सम्मेलन में मौजूद रहे और टाउनहॉल से एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया। सामाजिक न्याय सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान और भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी भी मौजूद रहे।
मुज़फ्फरनगर में 100 साल पुरानी मजार तोड़ी, 3 नामजद समेत 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सम्मेलन में पहुंचे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि अति पिछड़ा समाज की तरफ से कई मुद्दे इस सम्मेलन में उठाए गए, धार्मिक आधार पर कई राज्यों में आरक्षण की शुरुआत कांग्रेस द्वारा की गई, एक तो उसके विरोध में था, क्योंकि बाबा साहब ने कहा था कि धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट भी कह चुकी, लेकिन उसके बावजूद भी बैकवर्ड में या एससी एसटी में ईसाई और बैकवर्ड ओबीसी में मुस्लिम हर जगह आरक्षण ले रहे हैं .
मुजफ्फरनगर में मंत्री कपिल देव की मांग पर 6 लेन हाईवे और ओवरब्रिज का निर्माण होगा शीघ्र
पूर्व मंत्री ने कहा कि जब धर्म परिवर्तन हो गया और धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं है तो उन्हें आरक्षण क्यों और अति पिछड़ा समाज को आरक्षण का लाभ ज्यादा से ज्यादा कैसे मिले, जो असमानता हैं वो कैसे दूर हो, इन मुद्दों पर बात हुई।
पूर्व सांसद कादिर राणा को जीएसटी अधिकारियों पर हमले के मामले में झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
पूर्व मंत्री डॉ बालियान ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी बने हैं तब से राजनीतिक भ्रष्टाचार तो खत्म हो गया है लेकिन तहसील थाना स्तर पर आज भी भ्रष्टाचार दिखाई देता है और अगर यह जारी रहा तो इसके खिलाफ आवाज तो उठानी पड़ेगी।
सपा नेता आजम खान को कुछ राहत, 27 मामलों के एक साथ ट्रायल को कोर्ट ने दी मंजूरी
वही कार्यक्रम आयोजक और भाजपा नेता देवेंद्र कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहब का सबसे ज्यादा अपमान तो कांग्रेस ने किया क्योंकि धर्म के आधार पर हमारे संविधान में आरक्षण की व्यवस्था नहीं है, कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया, मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया जा सकता। आजादी के बाद कई राज्यों में दिया गया, कांग्रेस वाले जो फर्जी काम कर रहे हैं उसको लेकर हम अपने लोगों को गांव-गांव जगा रहे हैं, सामाजिक न्याय का अर्थ यही है कि जो दबे कुचले लोग हैं ,उन्हें कैसे गैर बराबरी से बराबरी पर लाया जाए, इसीलिए यह सामाजिक न्याय सम्मेलन किया गया।