मुजफ़्फरनगर। मंत्री कपिल देव की मांग पर मुजफ़्फरनगर से मेरठ तक 6 लेन हाईवे व ओवरब्रिज का निर्माण होगा।
नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गत दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर संधावली पुल को दोनों ओर बढाये जाने, मुजफ्फरनगर से मेरठ तक 6 लेन हाईवे तथा कूकड़ा-बिलासपुर चौक व मंसूरपुर में ओवरब्रिज बनाये जाने की मांग की थी।
मुज़फ्फरनगर में 100 साल पुरानी मजार तोड़ी, 3 नामजद समेत 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसी क्रम में परिवहन मंत्री के निर्देश पर मुजफ्फरनगर पहुंची राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम ने मंत्री कपिल देव के सामने विस्तृत कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया। मंत्री कपिल देव ने बताया कि नेशनल हाईवे के चेयरमैन संतोष यादव से इस विषय में उनकी वार्ता हुई है और क्षेत्रवासियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कूकड़ा-बिलासपुर चौक पर ओवरब्रिज बनाये जाने के टेंडर शीघ्र ही आमंत्रित किये जाएंगे।
संजीव बालियान बोले- तहसील-थानों में व्याप्त है भ्रष्टाचार, इसके खिलाफ उठानी पड़ेगी आवाज !
उन्होंने बताया कि लगभग 40 हजार की आबादी वाले गाँव कूकड़ा और बिलासपुर सहित आस-पास के क्षेत्रवासियों द्वारा आने जाने के लिए इसी चौराहे से होकर हाईवे का उपयोग किया जाता है। जिससे यहाँ हर समय जाम लगा रहता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
मुजफ्फरनगर में मंत्री कपिल देव की मांग पर 6 लेन हाईवे और ओवरब्रिज का निर्माण होगा शीघ्र
केंद्रीय परिवहन मंत्री से मुलाकात कर मंत्री कपिल देव ने बिलासपुर कट पर एक ओवरब्रिज का निर्माण कराये जाने की मांग की थी और परियोजना निदेशक नेशनल हाई वे मेरठ से भी वार्ता की थी। उनके इस प्रस्ताव पर स्वीकृति की मोहर लग चुकी है और शीघ्र ही इस कार्य की निविदा ऑनलाईन आमंत्रित की जाएगी।
डल्लेवाल का अनशन खत्म करने को लेकर सरकार जल्द ले फैसला : राकेश टिकैत
मंत्री कपिल देव ने बताया कि इस कार्य के साथ-साथ संधावली पुल को दोनों ओर (रूडकी रोड-एटूजेड चौराहे तक व मेरठ रोड-गुप्ता रिजोर्ट के सामने तक) बढाये जाने व मंसूरपुर में जडौदा, मेडिकल कॉलेज के पास ओवरब्रिज बनाये जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर से मेरठ तक 6 लेन का हाईवे बनाया जाएगा ताकि आने जाने वाले यात्रियों के लिए निर्बाध व सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।
दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा-पासपोर्ट बनाने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में यदि पैसा आबंटित किया जाता था, तो भी वो खर्च नहीं किया जाता था। योगी सरकार ने उस बचे पैसे का सदुपयोग किया गया है। आज हर सड़क का निर्माण हुआ है। ग्रामीण सड़कों सहित हाईवे का विकास व नवनिर्माण अभूतपूर्व गति से चल रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह, एसडीएम सदर निकिता शर्मा समेत एनएचआई के वरिष्ठ अधिकारीगण, लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।