नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। कई थाने को नए प्रभारी मिले हैं। चर्चा है कि कई अन्य थाना प्रभारी निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया जायेगा।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि फेस-वन थाना प्रभारी अमित कुमार भड़ाना को बादलपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। आगरा से ट्रांसफर पर गौतम बुद्ध नगर आए पुलिस लाइन में तैनात अमित मान को फेस-वन थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कासना थाना प्रभारी विनोद कुमार को बीटा टू थाने की जिम्मेदारी मिली है। उनकी जगह धर्मेंद्र कुमार शुक्ला को कासना थाने का प्रभारी बनाया गया है। धर्मेंद्र कुमार मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक थे।
मुजफ्फरनगर में टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले चार बाराती गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
विद्युत गोयल को पुलिस लाइन से अपराध शाखा भेजा गया है। बादलपुर के थाना प्रभारी अमरीश सिंह को आईटी सेल सेंट्रल नोएडा भेजा गया है। इसी तरह राकेश गौतम, विजय कुमार गौतम और हरेलाल मिश्रा को पुलिस लाइन से आईटी सेल सेंट्रल नोएडा और थाना सेक्टर-142 भेजा गया है। आने वाले दिनों में कई अन्य थाने के प्रभारियों के बदलने की अटकलें हैं।