Friday, May 9, 2025

दीक्षांत दिसावर ने एनडीए परीक्षा पास कर स्कूल का नाम किया रोशन

शामली। वर्ष 2024 में सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी दीक्षांत दिसावर ने एनडीए की परीक्षा पास कर स्कूल का नाम रोशन किया है। सत्र 2024 में दीक्षांत ने कक्षा 12वीं में 97 प्रतिशत अंक लाकर और तुरंत ही एनडीए की परीक्षा पास करके सबका दिल जीत लिया।

दीक्षांत सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल के अध्यापक डा. अरविंद वर्मा का पुत्र है और इसी विद्यालय का विद्यार्थी है। एनडीए की एयर फोर्स ब्रांच में लेफ्टिनेंट पद पर दीक्षांत दिसावर का चयन हुआ है। वह 6 जनवरी 2025 से शुरू हो रही एनडीए की ट्रेनिंग करने पुणे, महाराष्ट्र पहुंच गया है। दीक्षांत ने अपनी सफलता का श्रेय कक्षा अध्यापक विकास कपूर के दिशा निर्देश और सभी अध्यापकों के मार्गदर्शन को दिया।

दीक्षांत की मेहनत के लिए समस्त सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट ने उसे बधाई दी। अतुल बंसल, अनिल गोयल, प्रधानाचार्य डा. एके गोयल तथा वरिष्ट कॉर्डिनेटर विकास कपूर ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि यह सभी के लिए गर्व का पल है। बच्चे की मेहनत और लगन ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय