Thursday, April 10, 2025

पीएम मोदी ने 38 मिनट के भाषण में 29 मिनट दिल्ली के लोगों को दी गालियां – केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रव‍िवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रोहिणी की परिवर्तन रैली में उन पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा क‍ि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के लोगों और उनकी चुनी हुई सरकार को गालियां दीं। पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी रैली में 38 मिनट बोले, इसमें से 29 मिनट सिर्फ दिल्लीवासियों और उनकी सरकार को गालियां देने में बर्बाद किए।

 

मुज़फ्फरनगर में लाचार किसान ने एडीएम को सुनाई पीड़ा-उसकी खेती की ज़मीन, भूमाफिया कर रहे प्लाटिंग !

 

उम्मीद है कि अगली बार दिल्ली की सभा में वह मुद्दों पर बात करेंगे। केजरीवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि वह प्रधानमंत्री के निजी हमलों पर बात नहीं करना चाहते, बल्कि वह उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री देश को दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि आज साहिबाबाद को न्यू अशोक नगर से जोड़ने वाले आरआरटीएस के पहले चरण का उद्घाटन किया गया। साथ ही कृष्णा पार्क को जनकपुरी पश्चिम से जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की नई लाइन का उद्घाटन किया गया और रिठाला को कुंडली से जोड़ने वाली एक नई मेट्रो लाइन की आधारशिला रखी गई। मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं। तीनों परियोजनाओं का उद्घाटन दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार ने संयुक्त रूप से किया।

 

लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी

इन परियोजनाओं के उद्घाटन से पता चलता है कि आम आदमी पार्टी केवल दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है। केजरीवाल ने कहा कि मुझे, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह को जेल भेजा गया। हम सभी प‍िछले सितंबर में जेल से रिहा हुए। हालांकि हमने अपने ऊपर हुए अत्याचारों को मुख्य मुद्दा नहीं बनाया।

यह भी पढ़ें :  बंगाल की संस्कृति की अनदेखी भाजपा को पड़ेगी भारी - सौरभ भारद्वाज

 

 

अगर हमने अन्याय को व्यक्तिगत रूप से लिया होता तो आज दिल्ली मेट्रो लाइन नहीं बनती और न ही इसका उद्घाटन होता। अगर हमने अन्याय को मुद्दा बनाया होता तो आज आरआरटीएस लाइन नहीं बनती और उद्घाटन नहीं होता। यह केवल इसलिए हो रहा है, क्योंकि जेल से बाहर आकर हमने कहा था कि हमारे ऊपर कितना भी अत्याचार हो, दिल्ली का काम नहीं रुकना चाहिए। दिल्ली मेट्रो नहीं रुकनी चाहिए, आरआरटीएस किसी भी हालत में नहीं रुकना चाहिए। हमने दिल्ली के विकास को पार्टी से ऊपर रखा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय