खतौली। खेती की जमीन पर न केवल अवैध कब्जा कर लिया गया, बल्कि प्लाटिंग का काम भी शुरू कर दिया गया। कई बार पीडि़त ने अधिकारियों के दर पर गुहार लगाई, लेकिन जब कोई राहत न मिली, तो अब पीडि़त को आत्मदाह को चेतावनी लेकर अधिकारियों से मिलना पड़ा, जिस पर अब अधिकारियों ने भी जल्द कार्रवाई का आश्वासन पीडि़त को दिया है।
शाहपुर में महिला ने लगाया धर्मांतरण और पलायन का गंभीर आरोप, पुलिस से न्याय की गुहार
मामला कस्बे के मौहल्ला सैनीनगर निवासी अर्जुन सैनी पुत्र भगवान सहाय के परिवार से जुड़ा है। अर्जुन सैनी शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में आंखों में पानी लेकर पहुंचा, जहां उसने-लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता भगवान सहाय के नाम से खेती की जमीन सफेदा रोड खतौली देहात पर स्थित है, जहां से होकर खतौली शुगर मिल का रास्ता जाता है।
होटल गैलेक्सी टावर विवाद: हाईकोर्ट ने हमले की रिपोर्ट खारिज करने की याचिका को ठुकराया
उसने बताया कि उसका खेत दो टुकड़ों में बंटा है, जिसमें पश्चिम के रास्ते पर कुछ अज्ञात दबंगों ने केवल कब्जा कर रखा है, बल्कि अब वह यहां अवैध निर्माण कार्य में प्लाटिंग भी कर रहे हैं। खेती की यह जमीन आबादी में घोषित नहीं हुई है और न ही विकास प्राधिकरण द्वारा कोई अनुमति निर्माण के लिए दी गई है। बावजूद इसके यहां निर्माण कार्य चल रहा है।
दिल्ली में स्कूल के बाहर 9वीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या मामले में सात पकड़े गए
उसने बताया कि इसकी शिकायत वह पूर्व में कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसने मांग करी कि उसके पिता की भूमि की पैमाइश कराकर भूमाफियाओं से उसे कब्जा मुक्त कराया जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके।
संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने पीडि़त को आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरे मामले की जांच कराकर उसे न्याय दिलवाया जाएगा। अनुज ने कहा कि अगर इस बार उसे न्याय न मिला, तो वह इसी तहसील परिसर में आकर आत्मदाह कर लेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।