लखनऊ । लखनऊ के एक वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत शनिवार दोपहर से लापता हैं। वह अपनी बेटी को कोचिंग छोड़ने के लिए गई थी, तब से घर नहीं लौटी हैं।
मुजफ्फरनगर में मिठाई की दुकान ऋषि स्वीट्स पर बवाल, निकले कीड़े, खाद्य विभाग की लापरवाही पर उठा सवाल
गोमतीनगर के विपुल खंड में रहने वाले आलोक पराड़कर एक वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर अपनी पत्नी रीना की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है कि वह अलीगंज स्थित विजन आईएएस ( पप्पू स्टोर के ऊपर) बेटी को छोड़ कर दिन में एक बजे कार (यूपी 32 जीबी 4961) से लौट रही थी। लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंची है
उनका फ़ोन नंबर भी बंद जा रहा। सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद पुलिस महानिदेशक और पुलिस विभाग एक्टिव हो गया है। गोमतीनगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले को गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है और उन्हें ढूंढने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। आवश्यक वैधानिक कार्रवायी की जा रही है।