सहारनपुर (गागलहेड़ी)। सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी क्षेत्रान्तर्गत कुम्हारहेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में सलेमपुर भूगड़ी गांव निवासी 52 वर्षीय वारिसा पत्नी वाजिद की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला और उसका बेटा घायल हो गए।
मुज़फ्फरनगर में पुलिसकर्मी से युवक ने की मारपीट, वर्दी फाड़ी,आरोपी गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार समीना पत्नी जुल्फान अपने तीन वर्षीय बेटे आशु के साथ स्कूटी पर सहारनपुर से गागलहेड़ी की तरफ जा रही थी। उसके साथ गांव की ही वारिसा भी सवार थी। कुम्हारहेड़ा गांव के पास वह आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने लगी, तभी सामने से आ रहे डीसीएम ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी।
पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने वाला सीआरपीएफ जवान बर्खास्त
टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इससे पहले कि उपचार के लिए लेकर जाते वारिसा ने दम तोड़ दिया। समीना और आशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद भीड़ ने डीसीएम चालक पंडोली निवासी सदाकत को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।