मुजफ्फरनगर। गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शहीद भगत सिंह एकता मंच द्वारा मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर 23वीं नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन जल सेवा का शुभारंभ किया गया। इस सेवा की शुरुआत मीठा शरबत, छोले-चावल और हलवा वितरित कर की गई। कार्यक्रम में स्वामी ब्रह्मानंद पुरी, महात्मा सर्वानंद पुरी और जगपाल सिंह ने आशीर्वाद प्रदान किया और मंच के कार्यों की सराहना की।
पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने वाला सीआरपीएफ जवान बर्खास्त
मंच के संयोजक अनमोल छाबड़ा ने बताया कि संस्था बीते 23 वर्षों से स्टेशन पर जल सेवा कर रही है। सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक आने वाली हर ट्रेन के यात्रियों को नि:शुल्क ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाता है। यदि कोई यात्री ट्रेन में ही बैठा हो तो उसे वहीं पानी पहुंचाया जाता है। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा अन्य सामाजिक कार्य जैसे लावारिस शवों का अंतिम संस्कार, सर्दियों में गर्म कपड़े व कंबल वितरण भी नियमित रूप से किए जाते हैं। वर्तमान में संस्था से करीब 900 से अधिक लोग जुड़े हुए हैं।
मुज़फ्फरनगर में पुलिसकर्मी से युवक ने की मारपीट, वर्दी फाड़ी,आरोपी गिरफ्तार
कार्यक्रम में उद्योगपति भीमसेन कंसल ने कहा कि “शहर में पैसे से सहायता करने वाले तो बहुत हैं, पर तन-मन से सेवा करने वाले बहुत कम मिलते हैं। यह संस्था निःस्वार्थ सेवा का अद्भुत उदाहरण है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि संस्था के सभी सदस्यों को इसी प्रकार सेवा भावना से प्रेरित रखें।”
मुज़फ्फरनगर में जेल चौकी प्रभारी तपन जयंत निलंबित, शाहनवाज राणा मामले में गिरी गाज
उद्योगपति सत्य प्रकाश रेशों ने कहा कि इस सेवा से ट्रेन में सफर कर रहे बच्चों और बुजुर्गों को अत्यंत राहत मिलती है, और वे दिल से आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर की इस पहल से प्रेरित होकर अन्य शहरों में भी जल सेवा शुरू की गई है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी भीमसेन कंसल, सतपाल मान, सत्यप्रकाश रेशू, अनमोल छाबड़ा, सतीश मलिक, पवन मित्तल, जगदीश नारंग, श्याम मल्होत्रा, सरदार बलविंदर सिंह, सुनील शर्मा, ऋषभ जैन, कृष्ण मल्होत्रा, प्रमोद प्रजापति, देशराज चौहान, विनोद राठी, राजकुमार साहनी, सचिन छाबड़ा, सरदार मलकीत सिंह, सरदार इकबाल सिंह, रमेश सकूजा, सतनाम छाबड़ा, सेवा सिंह, सुखदेव सिंह, अनिल धमीजा, राहुल बंसल, कृष्णा भाटिया, पुष्पेंद्र तोमर और नीलम ढींगरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।