Sunday, May 4, 2025

बाप विधायक जयकृष्ण पटेल रिश्वत मामले में हिरासत में, एसीबी ने जयपुर से पकड़ा

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार को बागीदौरा (बांसवाड़ा) से भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत मामले में जयपुर से हिरासत में लिया। एसीबी की टीम ने उन्हें उनके ज्योति नगर स्थित सरकारी आवास से पूछताछ के लिए डिटेन किया।

मुज़फ्फरनगर में जेल चौकी प्रभारी तपन जयंत निलंबित, शाहनवाज राणा मामले में गिरी गाज

 

[irp cats=”24”]

एसीबी के अनुसार विधायक पटेल पर एक निजी कंपनी से कार्य करवाने के एवज में ढाई करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो ने मामले का सत्यापन कर सर्विलांस पर निगरानी शुरू की। रविवार को ट्रैप कार्रवाई के दौरान पटेल का गनमैन कंपनी से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

मुज़फ्फरनगर में गैर संप्रदाय के युवकों ने बंद करा दिया था शादी में डीजे, एक आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो अधिकारियों ने विधायक पटेल से पूछताछ कर बयान दर्ज किए हैं। इस मामले में शाम को एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे।

पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने वाला सीआरपीएफ जवान बर्खास्त

उल्लेखनीय है कि जयकृष्ण पटेल ने 2024 के उपचुनाव में बागीदौरा सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुभाष तंबोलिया को पराजित किया था। यह सीट कांग्रेस नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय के भाजपा में जाने से खाली हुई थी। हाल ही में पटेल विधानसभा में विधायकों के निलंबन के विरोध में धरने में भी सक्रिय थे। रिश्वत प्रकरण में उनका नाम सामने आने से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और आने वाले दिनों में इस पर सियासी प्रतिक्रिया तेज हो सकती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय