Friday, December 27, 2024

सोशल मीडिया पर कमाई करने वालों पर इनकम टैक्स विभाग की नजर, खंगाले जा रहे रिकॉर्ड

नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया कमाई का जरिया बनता रहा है। इनकम टैक्स विभाग अब सोशल मीडिया को ही हथियार बनाकर आपकी कमाई खंगाल रहा है। इसके लिए आपके वीडियो, फोटो इनकम टैक्स विभाग के खबरी बन रहे हैं। और करीब 15 इन्फ्लुएंशर को इस मामले में इनकम टैक्स विभाग नोटिस भी भेज चुका है। जिसमें उनसे कमाई और उस पर की गई टैक्स चोरी का हिसाब मांगा गया है। और अगर नोटिस पाने वाले लोग उचित जवाब नहीं दे पाए तो उन्हें न केवल बकाया टैक्स चुकाना पड़ेगा बल्कि जुर्माना भी भरना पड़ेगा।

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जिन 15 इन्फ्लुएंशर को टैक्स नोटिस भेजा गया है, उसमें उनके ट्वीट, पोस्ट को ही हथियार बनाया गया है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने अपने हॉलिडे के वीडियो और फोटो पोस्ट किए हैं। जिसमें वह विदेश यात्रा भी करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा लग्जरी शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं। इसमें से जब कई लोगों के टैक्स रिकॉर्ड को खंगाला गया है, तो उनकी लाइफस्टाइल और टैक्स में काफी अंतर नजर आया है। इसमें तो कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने नहीं के बराबर टैक्स दिया है। अब ऐसे लोगों को टैक्स नोटिस भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में कई नामचीन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर हैं। जिसमें फैशन, लाइफस्टाइल-फिटनेस कोच, ट्रैवल और बॉलीवुड से जुड़े इन्फ्लुएंशर शामिल हैं। हालांकि इन नामों का खुलासा नहीं किया गया है। इस लिस्ट में 3 इन्फ्लुएंशर ऐसे हैं जिन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न तक फाइल नहीं किया है। जबकि बाकी ने अपनी इनकम बेहद कम दिखाई है। इन 15 के अलावा 30 लोग और हैं जो यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मोटी कमाई करते हैं। और उन पर टैक्स चोरी का शक है।

इसमें से एक इन्फ्लुएंशर ऐसा है जो फैशन जगत से जुड़ा हुआ है और एक पोस्ट का 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की कमाई करता है। उसकी केवल एक कंपनी के लग्जरी ब्रांड एंडोर्समेंट से 30 लाख रुपये तक कमाई होती है। लेकिन उसने अपनी इनकम केवल 3.5 लाख रुपये बताई है। जबकि उसे कमाई के अलावा कंपनी से कई लग्जरी प्रोडक्ट गिफ्ट में मिले हैं। इसके पहले पिछले हफ्ते इनकम टैक्स विभाग ने केरल में 10 यूट्यूबर्स पर रेड की थी।

इन्फ्लुएंशर मार्केटिंग रिपोर्ट 2022 के अनुसार देश में 2025 तक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर का बाजार करीब 2000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा। साल 2021 में यह करीब 900 करोड़ रुपये था। जिस तेजी से बाजार बढ़ रहा है, उससे साफ है कि इन्फ्लुएंशर की जमकर कमाई हो रही है। आम तौर पर जिन इन्फ्लुएंशर के 10 हजार से 50 हजार के बीच फॉलोअर्स हैं, उन्हें एक स्पॉन्सर पोस्ट के लिए 5000 से 30,000 रुपये तक कमाई हो जाती है। वहीं ऐसे लोग जिनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं उन्हें आराम से एक पोस्ट के 50 हजार से 1.5 लाख रुपये तक मिल जाते हैं।

ईटी के अनुसार जो इन्फ्लुएंशर सालना 20 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं, उनके लिए GST रजिस्ट्रेशन जरूरी है। और उन पर 18 फीसदी टैक्स देनदारी बनती है। इसके अलावा 20 हजार रुपये से ज्यादा के गिफ्ट और फ्रीबीज पर 10 फीसदी टीडीएस (TDS) कटना जरूरी होता है। साफ है कि इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट अब इन्फ्लुएंशर पर नजर बनाए हुए हैं। और ऐसे लोग जो टैक्स चोरी करने की कोशिश में हैं, वह उनके निशाने पर हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय