मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन दीप चंद्र ग्रीन इण्टर कॉलेज मुज़फ्फरनगर में किया गया। जिसमें यू पी बोर्ड के सरकारी,अशासकीय सहायता प्राप्त,वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों व सीबीएसई बोर्ड के 360 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। राजकीय विद्यालयों के विज्ञान व गणित के 38 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपने द्वारा बनाए गए टी एल एम् का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक मुज़फ्फरनगर डॉ धर्मेन्द्र शर्मा,प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा व प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजव्ल्लित करके किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक मुज़फ्फरनगर डॉ धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए,विद्यार्थियों को पहले संबंधित विषयों पर शोध करना होता है। इसके बाद,उन्हें अपने शोध के आधार पर एक मॉडल या परियोजना तैयार करनी होती है। उन्हें अपने मॉडल या परियोजना को आकर्षक और प्रभावी बनाने के लिए नए तरीकों के बारे में सोचना पड़ता है। साथ ही, उन्हें यदि कोई समस्या आती है तो उसे हल करने के लिए नए समाधान खोजने पड़ते हैं। इस प्रक्रिया में, विद्यार्थियों को विज्ञान के सिद्धांतों और उनके अनुप्रयोगों को समझने में मदद मिलती है। साथ ही, उन्हें वैज्ञानिक विधि और सोच का अभ्यास करने का मौका मिलता है| विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न होता है|
कार्यक्रम प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने से विद्यार्थियों की सृजनशीलता और समस्या समाधान कौशल भी विकसित होते हैं।टीमवर्क और सहयोग भी विज्ञान प्रदर्शनी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। विद्यार्थियों को अपने मॉडल या परियोजना को तैयार करने के लिए एक साथ काम करना पड़ता है। इससे उन्हें टीमवर्क और सहयोग के कौशल विकसित करने में मदद मिलती है। प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बाल वैज्ञानिक वैज्ञानिक संस्कृति को साझा कर एक दूसरे से सीखतें है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन,जैव विविधता,मानव कल्याण में विज्ञान,वैकल्पिक उर्जा, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, गणित भौतिक विज्ञान आधारित खेल आदि विषयों पर विद्यार्थियों ने जूनियर व सीनियर वर्गों में अपने द्वारा बनाए गए स्थिर व क्रियाशील मॉडल का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में जिले के 115 माध्यमिक विद्यालयों के 360 छात्र छात्राओं व 115 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं के साथ साथ राजकीय विद्यालयों के 45 गणित व विज्ञान शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपने पठन पाठन मे प्रयोग किए जाने वाले नवाचारी टी एल एम् का प्रदर्शन किया।
जूनियर वर्ग में देवांशी वर्मा ने प्रथम, काम्या ने द्वितीय तथा शिफा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में गौरव ने प्रथम,अक्षत ने द्वितीय तथा साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अदिति शर्मा, प्रतिज्ञा,हिमांशी, रूद्र कश्यप व देवांश ने जूनियर वर्ग में सांत्वना तथा हर्ष,तनु,वैष्णवी,साहिल व तालिब ने सीनियर वर्ग में सांत्वना स्थान प्राप्त किया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रत्येक वर्ग में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बाल वैज्ञानिकों को क्रमशः 4000 रूपएं, 3000 रूपएं व 2000 रूपएं नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र दे कर तथा सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक बाल वैज्ञानिक को 500 रूपएं नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र दे प्रदान कर सम्मानित किया गयाष। डायट प्रवक्ता सरोज तोमर,डॉ प्रीति माथुर, प्रवक्ता संजीव मोहन सिंह, पारुल रानी व कपिल त्यागी निर्णायक मण्डल में रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मेन्द्र शर्मा व संचालन प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार द्वारा किया गया। जिसमें डॉ कंचन प्रभा शुक्ला, सुधीर त्यागी,डॉ राजेश कुमारी, सोहन पाल,प्रीति चौधरी, शिक्षक राहुल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। सहायक अजय कुमार, शिक्षक अभिषेक गर्ग, भूपेन्द्र कुमार , राजीव राठी , आजाद कुमार, राखी कौशिक, सुनील गोयल,राकेश कुमार जायसवाल,अनिल शर्मा,अनिल कौशिक,संजय कुमार,विक्रांत तालियान,अरुणा रानी,कालू राम वर्मा,सुभाष चन्द्र, रूपम शर्मा आदि का सहयोग रहा।