Monday, May 12, 2025

देवबंद में भारतीय जनता पार्टी जो वायदे करती है उसको पूरा भी करती है : श्रीमति शुभलेश शर्मा

देवबंद। नगर निकाय चुनाव में देवबंद चेयरमैन पद के भाजपा उम्मीदवार विपिन गर्ग के लिये मौहल्ला सराय पीरजादगान, वृंदावन सिटी, वेदविहार कॉलोनी देवबंद आदि में डोर टू डोर कैम्पन कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में अपील करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमति शुभलेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो वायदे करती है उसको पूरा भी करती है चाहे वो राम मंदिर निर्माण हो, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त करना हो या मुस्लिम बहनो को तीन तलाक से मुक्ति दिलाना हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्य सभी वादो को पूरा कर मुस्लिम बहनों को तीन तलाक जैसी प्रथा से मुक्ति दिलाकर उनको सुरक्षा के साथ-साथ सम्मान व स्वाभिमान से जीने का मार्ग प्रशस्त किया है। जिससे मुस्लिम बहनों सहित अधिकतम मुस्लिम समाज भाजपा के साथ है।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  भ्रष्टाचारमुक्त, माफियामुक्त, भयमुक्त कर विकास के रथ पर सवार उत्तर प्रदेश बनाकर विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से किया अपना वायदा पूरा किया है। जिससे जनता खुश है तथा सभी वर्गो में भाजपा के पक्ष में मतदान करने को जबरदस्त उत्साह है। इस दौरान श्रीमती पूनम कौशिक, श्रीमति संजीता, श्रीमति बोबी, श्रीमति कुसुम शर्मा, श्रीमति सुधा सैनी, श्रीमति मुनेशपाल, श्रीमति रीतू सिंह, श्रीमति शीला सैनी, श्रीमति कविता, श्रीमति नेमता, श्रीमती सोनिया आदि भाजपा कार्यकत्री उपस्थित रही।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय