Sunday, March 16, 2025

ताहिर हुसैन एंटी नेशनल नहीं, आपको उनके साथ खड़ा होना है : असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में सियासी सरगर्मियां जोरों पर हैं। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को मुस्तफाबाद में पार्टी उम्मीदवार ताहिर हुसैन के समर्थन में रैली की। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली के प्रदूषण, पानी की समस्या समेत तमाम कुव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया। ओवैसी ने कहा, “आप जानते हैं कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। लोग मुझसे आकर कहते हैं कि यह कैसा शासन है जहां पर हम लोगों पर ज़ुल्म और दबाव डाला जाता है, और एक खास समुदाय को निशाना बनाया जाता है।

“हम खामोश नहीं रह सकते। 5 फरवरी को आपको यह तय करना है कि हमें नफरत करने वालों से क्या करना है। लेकिन वोट किसे देना है, यह सवाल बना रहता है। अगर वे हमसे नफरत करते हैं, तो क्या हमें उनके साथ मिलकर अपने हक के लिए लड़ना चाहिए? यही समय है। 5 फरवरी को आपको यह निर्णय लेना है कि अगर फिरौन (मिस्र का एक अत्याचारी) को हराना चाहते हैं तो मूसा (पैगंबर) का साथ देना होगा। अगर आप यजीदी ताकतों को शिकस्त देना चाहते हैं, तो आपको हक का पैगाम लेकर सच्चाई का समर्थन करना होगा। 5 फरवरी को, अगर आप ठेकेदारों और कुर्सियों पर बैठने वालों को यह बताना चाहते हैं कि हम ताहिर हुसैन को एंटी नेशनल नहीं मानते, तो यह समय है उनका साथ देने का।” उन्होंने कहा, “हम इस बात को साबित करेंगे कि ताहिर हुसैन न तो सांप्रदायिक है, न ही वह किसी गलत चीज का हिस्सा है। हम अपनी वोट की ताकत से यह दिखाएंगे कि जो आप तय करते हैं, वह हम नहीं मानेंगे। आप हमें गाली दे सकते हैं, लेकिन हम इसे अपना सम्मान मानेंगे।

हम अपने मुकद्दर का फैसला खुद करेंगे और हम आपके गुलाम नहीं हैं। हमारे देश की सुंदरता यह है कि हम अपनी आवाज उठाने का हक रखते हैं और हमें यह तय करना है कि 5 फरवरी को किसके साथ खड़ा होना है। मुस्तफाबाद की जनता के लिए यह एक बेहतरीन मौका है। ताहिर हुसैन यहां के गली-कूचों में पले-बढ़े हैं, हमारे बुजुर्गों ने उनकी सरपरस्ती की, और यहां के नौजवानों ने देखा कि जब मुश्किल वक्त आया था, ताहिर हुसैन उनके साथ खड़ा था। वह समय आया जब हमारे खिलाफ कोशिश की जा रही थी, लेकिन ताहिर हुसैन हमारे साथ खड़ा हुआ। आज हमें यह तय करना है कि हम किसका साथ देंगे। भारत के हर घर में जहां मूसा और हुसैन के मानने वाले हैं, वह घर हमारा है और हम उसकी हिफाजत करेंगे।

” उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद की तरक्की और यहां के अमन को मजबूत करने के लिए, ताकि यहां कभी फिर से दंगे न हों, किसी की जान न जाए, कोई बच्चा यतीम न हो और किसी को कोई नुकसान न हो, आप मुझे और हुसैन को कामयाब करिए। मुस्तफाबाद में विकास होगा, मुस्तफाबाद में अमन होगा, ये सब गारंटी देने वाला हूं। उन्होंने कहा, “आप लोगों ने देखा है कि आम आदमी पार्टी क्या कर रही है। गंदगी के ढेर और रास्तों पर गड्ढे हैं, और इनकी सुरक्षा टीम के लोग भी देखकर नहीं चल पाते। हमने कितने साल तक अपनी मेहनत, रिश्तेदारों की खुशियों और अपनी जिंदगियों की कीमत पर इन्हें सत्ता दी और ये लोग हमारे साथ यही करते हैं। अब हमें यह सब नहीं सहना है। मैं मुस्तफाबाद की जनता से अपील करने आया हूं कि अब हम इस सूरत-ए-हाल से बाहर निकलें और अपने हक को पहचानें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय