नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जनपद के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाली दो महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। एक महिला ने आत्महत्या कर जान दी हैं वहीं दूसरी महिला का ट्रेन की चपेट में से मौत हुई है। वहीं एक शख्स की सड़क हादसे में मौत हो गई है। इसके अलावा पुलिस ने दो अज्ञात लोगों का शव बरामद किया है। पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज कर मौत के मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाली काजल पत्नी अतुल उम्र 19 वर्ष मूल निवासी जनपद एटा ने अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दादरी रेलवे स्टेशन के जीआरपी चैकी पर तैनात उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि नीलम पत्नी देवता दिन उम्र 28 वर्ष दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गई। इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना बीटा-दो क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में जनपद आगरा के रहने वाले रणवीर सिंह पुत्र वीर सिंह उम्र 50 वर्ष एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। थाना बीटा- दो में तैनात उप निरीक्षक राहुल प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर तथा थाना कासना क्षेत्र में दो अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मृतक की उम्र 32 वर्ष है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त व्यक्ति की मौत अत्यधिक मादक पदार्थ के सेवन के चलते हुई है।
थाना कासना के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।