Sunday, April 13, 2025

बेटी की शादी से 10 दिन पहले घर के जेवर-नकदी लेकर दामाद के साथ भाग गई सास, पति को भेज दिया था साली के पास !

अलीगढ- उत्तर प्रदेश के अलीगढ से एक हैरत अंगेज घटना सामने आई है, यहां बेटी की शादी से कुछ दिन पूर्व ही सास अपने दामाद के साथ भाग गई है। भागते समय सास अपने साथ घर का सारा जेवर और कैश भी लेकर भाग गई है। घर से भागी महिला की बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है, उसे यकीन ही नहीं हो रहा है कि उसकी मां ने ही उसकी नई जिंदगी

मुज़फ्फरनगर में जिला जेल में हो रही थी उगाही, पिटाई से बचाने, गिनती कटवाने की हो रही थी वसूली, 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

के अरमान छीन लिए हैं। रविवार 6 अप्रैल को बेटी की मां अपने होने वाले दामाद के साथ ही भाग गई है, वह भी शादी के लिए बने गहने और रुपये लेकर।  बेटी ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां अपने साथ घर में रखे 3 लाख रुपये और 5 लाख के जेवरात लेकर गई है।

ट्रिपल मर्डर पर चला बाबा का बुलडोजर, आरोपित की बहन का मकान धराशायी

मामला अलीगढ़ जिले के थाना मडराक क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है, जिस घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं, उसमें अब हर कोई हैरान-परेशान है ,एक हफ्ते बाद ही बेटी की बारात आनी थी, लेकिन मां ने कुछ ऐसा कर दिया कि परिवार के लोग अब पुलिस के पास पहुंच गए हैं।

सौतेले भाई-बहनों और मां ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

युवती की शादी दादों थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से तय हुई थी, बारात 16 अप्रैल को आनी थी लेकिन उससे पहले ही सास, होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई।  लड़की के परिवारजनों ने बताया कि दामाद का घर आना-जाना था, वह होने वाली सास के साथ घंटों अकेले रहता था और बातें करता था लेकिन किसी ने शक नहीं किया, दामाद ने कुछ दिन पहले सास को एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था, इसके बाद दोनों की फोन पर खूब बातें होने लगीं थी।

यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर में घर में घुसे दबंगों ने लाठी डंडे और धारदार हथियारों के साथ चलाई गोली, कई लोग घायल

भारत को फ्रांस से मिलेंगे 26 राफेल मरीन जेट, 63,000 करोड़ रुपये से अधिक की डील मंजूर

बेटी ने पुलिस को बताया कि महज 1 महीने पहले ही उसके होने वाले पति ने एक मोबाइल भेजा था, लेकिन उसकी मां ही अपने दामाद से खूब बातें करने लगी, देर रात तक बातें होती थीं।  रील बनाने के बाद उसका होने वाला पति ही सोशल मीडिया पर अपलोड करता था, दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं, इससे पहले परिवार में कोई कुछ समझ पाता, उसकी मां अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई है। बेटी ने कहा, ‘शादी तो टूट गई, मुझे अपनी मां से तो कोई मतलब नहीं है, मां जो पैसा-जेवर घर से लेकर गई है, वह वापस लौटा दे, मां घर में 10 रुपये भी छोड़कर नहीं गई है।

चंपत राय का बड़ा ऐलान, राम मंदिर में स्थापित होंगे छह नए देवताओं के मंदिर

महिला के पति जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पत्नी ने मुझे साली के पास बेटी की शादी का कार्ड देने के लिए भेजा था, बारात 16 अप्रैल को आनी थी, मैं जब कार्ड देकर वापस लौटा तो पत्नी घर पर नहीं मिली, पहले तो लगा कि किसी रिश्तेदार के यहां गई होगी, जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो शक गहराने लगा, बाद में पता चला कि वह होने वाले दामाद के साथ भाग गई है। जितेंद्र ने बताया, ‘मैंने फोन पर कॉल डिटेल देखी तो सामने आया कि वह दामाद से घंटों बातें करती थी दामाद को कॉल किया तो उसने भी कहा कि अब अपनी पत्नी को भूल जाओ।

यह भी पढ़ें :  जायसवाल का तूफानी अर्धशतक, राजस्थान ने बनाये 205/4

नोएडा में जेवर फर्जी मुठभेड़ मामला: 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

थाना मडराक के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि महिला के पति ने लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद महिला की गुमशुदगी दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है। लड़का भी उसी दिन से गायब है, मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही पूरी घटना स्पष्ट हो जाएगी।

26/11 का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा अमेरिकी हिरासत से मुक्त, भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू

क्षेत्राधिकारी इगलास महेश कुमार ने बताया कि मामला जानकारी में आया है, जिसमें महिला अपनी बेटी की शादी से पूर्व घर में रखे नगद और गहने लेकर होने वाले दामाद के साथ चली गई है,महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है, जांच पड़ताल के बाद आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय