मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के अलमासपुर में सौतेली मां और भाई-बहनों द्वारा एक युवक के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि 10 से 12 लोग मिलकर युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं।
संगीत सोम के खिलाफ सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस को दी शिकायत, रामगोपाल यादव पर की थी अशोभनीय टिप्पणी
घटना के वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
10 अप्रैल सीएम योगी की ज़िन्दगी का होगा आखिरी दिन ?, एसपी को भेज दी चिट्ठी- दम है तो सीएम को बचा लो !
सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि “कल 8 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हुई जिसमें देखा गया कि एक व्यक्ति के साथ कई लोग मारपीट कर रहे हैं। जांच में पता चला कि दोनों पक्षों के बीच पहले से मुकदमेबाज़ी चल रही थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना नई मंडी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।”